August 30, 2025

जानिये… तीन दिवसीय औद्योगिक एक्सपो कैसे घुमायेगा मैन्यूफैक्चरिंग का पहिया, द्रोणाचार्य इवेंट्स के तत्वावधान में 19 से 21 जून को आर्क होटल में जुटेंगे हजारों उद्योगपति,

Spread the love

ललित शर्मा

9837510471

रुद्रपुर।द्रोणाचार्य इवेंट्स के तत्वावधान में आगामी 19 जून से रुद्रपुर में तीन दिवसीय औद्योगिक प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा जिसमें सिडकुल के 40 स्टॉल समेत देशभर की 150 से अधिक कंपनियां औद्योगिक विकास के पहिये को गति देने वाली तकनीक का प्रदर्शन करेंगी।द्रोणाचार्य इवेंट्स द्वारा आर्क होटल में सोमवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान इस बाबत जानकारी दी गई।सिडकुल एंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष श्रीकर सिन्हा व केजीसीसीआई अध्यक्ष अशोक बंसल के साथ द्रोणाचार्य इवेंट्स के निदेशक शकील खान ने अपनी संयुक्त प्रेस वार्ता में दावा किया कि आर्क होटल के प्रांगण में तकरीबन 10 हजार वर्ग मीटर के विशाल क्षेत्र में लगने वाली तीन दिवसीय औद्योगिक प्रदर्शनी में औद्योगिक प्रगति के लिये जरूरी तकनीक का आदान-प्रदान किया जायेगा।बताया कि 19 जून से शुरू होने वाले उक्त तीन दिवसीय इंडस-टेक मशीन टूल्स एंड ऑटोमेशन एक्सपो 2024 का शुभारम्भ जिलाधिकारी उदय राज सिंह द्वारा बतौर मुख्य अतिथि किया जायेगा।सिडकुल इंटरप्रिन्योर वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष श्रीकर सिन्हा के मुताबिक 19 जून से आगामी 21 जून तक चलने वाले उक्त एक्सपो में पंजाब,दिल्ली,महाराष्ट्र,गुजरात,मध्य प्रदेश,राजस्थान,उत्तर प्रदेश समेत देश भर से लगभग 10 हजार उद्योगपतियों के भागीदारी करने का अनुमान है।सिन्हा ने कहा कि एक्सपो में मशीनटूल,वेल्डिंगटूल,सीएनजी मशीन,न्यूमैटिक उपकरण,प्रदूषण नियंत्रण यंत्र,इलेक्ट्रिकल उपकरण,सोलर पैनल,लाइटें,रोबोटिक टूल,मैटेरियल हैंडलिंग उपकरण,जनरेटर कम्प्रेशर पावर टूल,एलईडी लाइटें,हाईड्रोलिक उपकरणों के साथ ही उद्योगों के लिये जरूरी मशीन व टूल्स का प्रदर्शन किया जायेगा।केजीसीसीआई अध्यक्ष अशोक बंसल ने बताया कि 19 से 21 जून तक चलने वाले एक्सपो में सुई से लेकर उद्योगों में इस्तेमाल होने वाली अत्याधुनिक रोबोटिक मशीनों का अवलोकन किया जा सकेगा।सिंघल ने कहा कि उक्त इंडस-टेक मशीन टूल्स एंड ऑटोमेशन एक्सपो 2024 के द्वारा एक ही छत के नीचे विभिन्न औद्योगिक इकाईयों को अपनी सहूलियत के हिसाब से सभी जरूरी उपकरण उपलब्ध हो सकेंगे।उन्होंने दावा किया कि इस प्रकार की औद्योगिक प्रदर्शनियां नया उद्योग लगाने की योजना बना रहे युवा उद्योगपतियों के लिये खासी मददगार साबित हो सकती हैं।
द्रोणाचार्य इवेंट्स के निदेशक शकील खान ने मीडिया कर्मियों को बताया कि 19 जून से 21 जून तक चलने वाली उक्त औद्योगिक प्रदर्शनी मे धातु निर्माण से जुड़ी तकनीक जैसे हाईस्पीड लेजर कटिंग मशीन,शीट मेटल वर्किंग,वेल्डिंग मशीन,ग्राइंडिंग मशीन,जोइनिंग प्रोसेस के अलावा उद्योगों में इस्तेमाल होने वाले रोजमर्रा के उपकरण जैसे कम्प्रेसर,जनरेटर,ट्रांसफार्मर,कंट्रोल पैनल तार इत्यादि मशीन बनाने वाली दर्जनों कम्पनियां भी अपने स्टॉल लगाने वाली हैं।प्रेस वार्ता के दौरान राजेश मिश्रा,कुलदीप कुंतल,दीपक चौधरी,समन्वयक संतोष पाण्डेय,आर.के.बत्रा,आशुतोष शर्मा,विकास पाण्डेय समेत अनेक उद्योगपति उपस्थित थे।

Lalit Kumar Sharma


Spread the love
error: Content is protected !!