August 30, 2025

बड़ी खबर..धामी का हाथ विकास के साथ,खटीमा में मुख्यमंत्री के आवास पर रुद्रपुर के दिग्गज भाजपाइयों का जमावड़ा,

Spread the love

रुद्रपुर।निकाय चुनावों में प्रत्याशी चयन की तैयारियों के बीच भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा समेत रुद्रपुर के दिग्गज भाजपाइयों की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात ने जिला मुख्यालय पर राजनीतिक पारा बढ़ा दिया है।शुक्रवार को रुद्रपुर से भाजपा विधायक शिव अरोरा,जिलाध्यक्ष कमल जिंदल,दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता,निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह के साथ प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने खटीमा स्थित सीएम धामी के आवास पर उनसे शिष्टाचार भेंट की।रुद्रपुर के सभी दिग्गजों के एक साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात को विकास शर्मा के रुद्रपुर से चुनाव लड़ने की संभावना से जोड़कर देखा जा रहा है।उल्लेखनीय है कि छात्र संघ से लेकर युवा मोर्चा का राजनीतिक सफर पुष्कर सिंह धामी के साथ मिलकर विकास शर्मा ने तय किया है जिस कारण सीएम के साथ विकास की निकटता काफी गहराई तक जुड़ी है।भाजपा से मेयर का टिकट हासिल करने की दौड़ में भी वे इसी कारण शुरु से ही काफी आगे हैं।शुक्रवार को मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात को हालांकि शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है लेकिन विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक रुद्रपुर से विधायक शिव अरोरा समेत दिग्गज भाजपाइयों की अचानक मुलाकात को विकास शर्मा के लिये मेयर की टिकट पर अंतिम मुहर माना जा रहा है।सोशल मीडिया पर विकास को बधाई देने का सिलसिला भी शुरु हो गया है।बताया जाता है कि विकास को मेयर की टिकट मिलने की औपचारिक घोषणा कभी भी हो सकती है।

Lalit Kumar Sharma


Spread the love
error: Content is protected !!