August 30, 2025

बड़ी खबर… नशा कारोबार के खिलाफ पुलिस कप्तान सख्त,ADTF तैनात, टीम ने 24 घंटे में नशीले इंजेक्शन की खेप के साथ 2 तस्कर दबोचे,

Spread the love

रुद्रपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने जिला पुलिस की कमान संभालने के साथ ही नशा तस्करों के खिलाफ कड़े तेवर दिखाने शुरू कर दिये हैं।कप्तान के आदेश पर जिले में एंटी ड्रग ट्रेफिकिंग फोर्स ( ADTF ) का गठन किया गया है जिसमें एक उपनिरीक्षक और तीन जवानों को फिलहाल तैनात किया गया है।उल्लेखनीय है कि पुलिस कप्तान ने चार्ज ग्रहण करने के बाद अपनी पहली प्रेस वार्ता के दौरान जिले में नशा कारोबार की कमर तोड़ने को अपनी शीर्ष प्राथमिकता में शामिल करने का दावा किया था।उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के वर्ष 2025 तक नशा मुक्त उत्तराखंड की मुहिम को तेजी से धरातल पर उतारने के लिये समुचित कदम उठाने की बात कही थी।एडीटीएफ टीम ने अपनी तैनाती के 24 घंटे के भीतर दो नशा तस्करों को दबोचने में सफलता हासिल की है।जानकारी के मुताबिक मुखबिर से मिली सूचना के बाद टीम ने नैनीताल-रामपुर मार्ग स्थित ब्लॉक कट पर चेकिंग अभियान चलाया।चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाईक पर सवार सीमावर्ती रामपुर जिले के थाना खजूरिया क्षेत्रांतर्गत गोदी निवासी इरशाद अहमद पुत्र रईश अहमद व वकील पुत्र अकील अहमद से कुल 108 नशीले इंजेक्शन बरामद किये हैं।पुलिस ने दोनों नशा कारोबारियों के खिलाफ धारा 8/22/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया है।एसएसपी मिश्रा ने आमजनमानस से अपील की है कि जिले में कहीं भी नशीले पदार्थों की बिक्री पाई जाय तो वे तुरंत पुलिस को सूचना दें।कप्तान के मुताबिक नशा कारोबार की सूचना देने वाले का नाम और उसका मोबाईल नम्बर गुप्त रखा जायेगा।

Lalit Kumar Sharma


Spread the love
error: Content is protected !!