August 30, 2025

जानिये…क्यों विधायक अरोरा को मिली जान से मारने धमकी,भड़के हिंदूवादियों ने एसपी क्राइम को सौंपा शिकायती पत्र,

Spread the love

जानिये…

क्यों विधायक अरोरा को मिली जान से मारने धमकी,
भड़के हिंदूवादियों ने एसपी क्राइम को सौंपा शिकायती पत्र,

रुद्रपुर।विधायक शिव अरोरा को भद्दी गालियों के साथ ही जान से मारने की धमकी मिलने से हिंदूवादियों में उबाल आ गया है।रविवार को दर्जनों भाजपा व हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता एसएसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी क्राइम का जिम्मा संभाल रहीं आईपीेएस अधिकारी निहारिका तोमर को एक शिकायती पत्र सौंपा।पार्टी के जिला महामंत्री अमित नारंग ने बताया कि विगत दिनों रुद्रपुर के व्यस्ततम इंद्रा चौक पर स्थित मजार को प्रशासन द्वारा हटाने की कार्रवाई की गई थी जिसके बाद से लगातार सोशल मीडिया पर भाजपा विधायक शिव अरोरा के खिलाफ भद्दी गालियों के साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकियां भी कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पोस्ट की जा रही हैं।बताया कि भाजपा विधायक के अलावा कुछ लोगों द्वारा हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ भी अपमानजनक पोस्ट वायरल की जा रही हैं जिससे हिन्दुओं की धार्मिक भावनायें आहत हो रही हैं।पार्टी के सरदार पटेल मण्डल,रुद्रपुर के अध्यक्ष धीरेश गुप्ता ने कहा कि इंद्रा चौक से अतिक्रमण हटाने का फैसला पूर्ण रूप से प्रशासनिक कार्रवाई थी और उक्त मामले को लेकर भाजपा विधायक को जान से मारने की धमकी देना कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।उन्होंने विधायक की सुरक्षा बढ़ाये जाने की भी मांग पुलिस प्रशासन से की है।भाजपा अनुसूचित मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कोली ने आरोप लगाया कि जिला मुख्यालय पर हो रहे अभूतपूर्व विकास कार्यों से चिढ़कर कुछ लोग क्षेत्र का माहौल खराब करना चाहते हैं।एसपी क्राइम तोमर ने सभी को आश्वासन दिया कि मामले की गहराई से पड़ताल करके दोषियों को चिन्हित किया जायेगा और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस मुस्तैदी से काम करेगी।इस दौरान तरुण दत्ता,बिट्टू शर्मा,राजकुमार साहा,किरन सिंह विर्क,प्रीत ग्रोवर,के.के.दास,उपेंद्र चौधरी,मयंक कक्कड़,सुनील यादव,हरीश भट्ट,अनूप,राज भारद्वाज,विकास साहा,राजेंद्र राठौर,चंद्रपाल,अजीत कुमार,महेंद्र पाल समेत दर्जनों हिंदूवादी उपस्थित थे।

Lalit Kumar Sharma


Spread the love
error: Content is protected !!