August 30, 2025

बड़ी खबर… एसआईटी जांच से खुलेंगे नर्स हत्याकांड के राज! खुलासे पर उठे सवालों के बाद एसएसपी का फैसला,

Spread the love

 

 

 

ललित शर्मा

9837510471

रुद्रपुर।जिला मुख्यालय से सटे यूपी बार्डर पर नर्स की हत्या के मामले की परतें उधेड़ने के लिये अब एक एसआईटी का गठन किया गया है।उल्लेखनीय है कि विगत 30 जुलाई को महानगर के निजी अस्पताल में कार्यरत एक नर्स घर वापसी के समय अचानक गायब हो गयी थी।नर्स की बहन की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी थी।पुलिस और एसओजी की कई टीमों द्वारा खोजबीन के दौरान ही 8 अगस्त को डिबडिबा क्षेत्र में वसुंधरा कालोनी के पास नर्स का शव मिला था।मामले की छानबीन के बाद एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने 14 अगस्त को बलात्कार के बाद नर्स की हत्या के आरोपी बरेली के थाना साही क्षेत्रांतर्गत ग्राम तुरसा पट्टी निवासी धर्मेंद्र को गिरफ्तार करने का दावा एक प्रेस कांफ्रेंस में किया था।नर्स हत्याकांड की गूंज प्रदेश की राजधानी देहरादून में गूंजने के बाद विपक्षी दलों की बयानबाजी से मामले के खुलासे को लेकर कई सवाल भी उठने लगे थे।मंगलवार को एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने नर्स हत्याक़ांड मामले में दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिये एक एसआईटी गठित करने की घोषणा की।कप्तान के मुताबिक एसपी सिटी मनोज कत्याल को एसआईटी का प्रभारी बनाया गया है जबकि सीओ सिटी का कार्यभार संभाल रहीं आईपीएस अधिकारी एसआइटी में पर्यवेक्षण का जिम्मा संभालेंगी।एसएसपी ने बताया कि नर्स की गुमशुदगी और हत्या मामले की फोरेंसिक जाँच के साथ ही वारदात से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से जांच के आदेश एसआईटी को दिये गये हैँ।

Lalit Kumar Sharma


Spread the love
error: Content is protected !!