August 30, 2025

जानिये… 2 अप्रेल को पीएम मोदी की जनसभा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्या दावे किये…

Spread the love

रुद्रपुर।खबर ऊधम सिंह नगर से है जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित की है।दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 अप्रेल मंगलवार को रुद्रपुर में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करने वाले हैं।पीएम की प्रस्तावित रैली को लेकर ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में पार्टी द्वारा युद्दस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंगलवार को होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी और रैली की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं।कहा कि मोदी की रैली आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तराखण्ड को कांग्रेस मुक्त करने में अहम भूमिका निभायेगी।सीएम धामी सोमवार को नैनीताल रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित रैली के सम्बन्ध में कहा कि हालांकि इस रैली की तैयारी के लिये पार्टी को बहुत कम समय मिला है,इसके बावजूद उक्त रैली ऐतिहासिक साबित होगी।
धामी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के स्टार प्रचारकों में उत्तराखण्ड को सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली मिलना देवभूमि के लिये गर्व की बात है।कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल ने लंबे समय तक प्रचंड बहुमत से देश पर राज किया लेकिन कभी भी उत्तराखंड की पीड़ा को महसूस नहीं किया।कहा कि भारतीय जनता पार्टी और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड के दर्द को महसूस किया और पूर्ण बहुमत नहीं होने के बावजूद राज्य का निर्माण किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी के दिल में उत्तराखंड बसता है और प्रत्येक उत्तराखंडवासी उन्हे अपना स्वाभाविक अभिभावक मानते हुए उनसे बहुत प्यार करता है।
सीएम धामी ने कहा कि पीएम किसान समृघ्द्धि योजना के तहत उत्तराखंड के 9.53 लाख से ज्यादा किसानों को किसान समृद्धि योजना के तहत कुल 2224.36 करोड़ की धनराशि निर्गत की जा चुकी है।इस योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रुपए की धनराशि प्राप्त हो रही है।
बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत उत्तराखंड में कुल 5,25,768 मुफ्त गैस कनेक्शन बांटे गये हैं,साथ ही इन परिवारों को गैस सिलेंडर भरवाने पर 300 रूपये की सब्सिडी मिल रही है।
धामी ने दावा किया कि उत्तराखंड की डबल इंजन सरकार में उत्तराखंड आज विकास के हाइवे पर दौड़ रहा है कहा कि जल्द ही देवभूमि की जनता पहाड़ पर रेल को चढ़ते हुए देखेगी।उन्होंने चार धाम ऑल वेदर रोड, बद्रीनाथ-केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब, माँ पूर्णागिरी शक्तिपीठ रोप वे, वन्दे भारत सहित नई रेल सेवा, सीमान्त ग्रामों का विकास जैसी योजनायें डबल इंजन सरकार की बड़ी उपलब्धियां हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बनना उत्तराखंड के लिये गर्व का विषय है,बताया कि ये कानून माताओं-बहनों को धार्मिक सामाजिक कुरीतियों से आजादी दिलाने वाला साबित होगा,साथ ही ये कानून समान आर्थिक और कानूनी अधिकार दिलाने वाला भी है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह के मुताबिक रुद्रपुर में प्रधानमंत्री की कल होने वाली जनसभा उत्तराखंड में ऐतिहासिक साबित होने वाली है और नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा को 5 लाख के भारी मतों से पार्टी जीतने वाली है।
प्रेस वार्ता में उत्तराखण्ड प्रभारी दुष्यंत गौतम,सांसद प्रत्याशी अल्मोड़ा अजय टम्टा,जिलाध्यक्ष कमल जिंदल,विधायक शिव अरोरा,लोकसभा संयोजक विवेक सक्सेना,प्रदेश मंत्री विकास शर्मा,लोकसभा मीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट,ललित मिगलानी,भारत भूषण चुघ,मयंक कक्कड़ आदि मौजूद थे।

Lalit Kumar Sharma


Spread the love
error: Content is protected !!