January 25, 2026

लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला में जुटे तीन जिलों के भाजपाई,नैनीताल लोकसभा क्षेत्र के 1,50,804 लाभार्थियों को सम्मानित करने की तैयारी

Spread the love

लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला में जुटे तीन जिलों के भाजपाई,नैनीताल लोकसभा क्षेत्र के 1,50,804 लाभार्थियों को सम्मानित करने की तैयारी

रुद्रपुर।केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों को भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर उन्हें सम्मानित करेंगे।मंगलवार को किच्छा मार्ग स्थित बगवाड़ा में नैनीताल लोकसभा क्षेत्रांतर्गत भाजपा के तीनों सांगठनिक जिलों के पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता इकट्ठा हुए।पार्टी के ऊधम सिंह जिला मुख्यालय पर आयोजित लोकसभा कार्यशाला में उत्तराखंड सरकार के काबीना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।अपने सम्बोधन में बहुगुणा ने कहा कि केंद्र के साथ ही उत्तराखण्ड की राज्य सरकार द्वारा आम नागरिकों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिये कई योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है।बहुगुणा के मुताबिक प्रदेश में एक लाख अस्सी हजार परिवारों को उज्जवला योजना के तहत तीन रसोई गैस के सिलेंडर की मुफ्त रिफिलिंग कराई जा रही है।उन्होंने नैनीताल लोकसभा क्षेत्र में एक लाख पचास हजार आठ सौ चार लाभार्थियों का आंकड़ा बताते हुए कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के आवास पर जाकर उन्हें सम्मानित करेंगे और 2024 के लोकसभा चुनावों में तीसरी बार भी मोदी सरकार को बनाने का आह्वाहन करेंगें।काबीना मंत्री बहुगुणा ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि चंद महीनों बाद होने वाले लोकसभा चुनावों के लिये उन्हें प्रत्याशी मिलना भी मुश्किल होने वाला है।बहुगुणा ने दावा किया कि नैनीताल और अल्मोड़ा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशियों की जीत का आंकड़ा पांच लाख से अधिक रहेगा।उल्लेखनीय है कि भाजपा द्वारा लाभार्थी सम्पर्क अभियान के तहत लोकसभा स्तर के बाद मंडल स्तर पर पार्टी पदाधिकारियों के लिये कार्यशाला आयोजित की जायेंगी जिसमें बूथ स्तर तक लाभार्थियों से सम्पर्क करके उन्हें सम्मानित करने के बाबत प्रशिक्षित किया जायेगा।इससे पूर्व कार्यशाला में पार्टी के तीनों सांगठनिक जिलों से आये वरिष्ठ पदाधिकारियों का रुद्रपुर दक्षिणी मंडल महिला मोर्चा की अध्यक्षा ममता त्रिपाठी ने अपनी टीम के साथ पारम्परिक ढंग से तिलक लगाकर स्वागत किया।बगवाड़ा स्थित जिला कार्यालय में आयोजित लोकसभा कार्यशाला में प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट,सरिता आर्य,जोगेंद्र रौतेला,क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा,अरविन्द पाण्डे,राम सिंह कैड़ा,अनिल कपूर ‘डब्बू’,दिनेश आर्य,रामपाल सिंह,ऊषा चौधरी,गुंजन सुखीजा,विवेक सक्सेना,कमलेन्द्र सेमवाल,उत्तम दत्ता,राजेश तिवारी,अमित नारंग, धीरेन्द्र मिश्रा,सुरेश कोली,गजेंद्र सिंह प्रजापति,धर्म सिंह कोली,भावना मेहरा,छाया शर्मा,कौशल शर्मा,मोर सिंह,श्रीकांत राठौर समेत पार्टी के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Lalit Kumar Sharma


Spread the love

You may have missed

error: Content is protected !!