August 30, 2025

बड़ी खबर… साइकिलिंग ट्रेक पर मेडल के लिये महिला/पुरुष राइडरों ने बहाया पसीना, खेल मंत्री रेखा आर्य ने विजेताओं को पुरस्कृत किया,

Spread the love

 

रुद्रपुर।38वें राष्ट्रीय खेलों में सोमवार से रुद्रपुर स्थित मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम के शिवालिक साइकिलिंग वेलोड्रोम में ट्रेक साइकिलिंग प्रतियोगिता शुरु हो गई हैं।3 से 7 फरवरी तक आयोजित होने वाली महिला व पुरुष साइकिलिंग की विभिन्न श्रेणियों के पहले दिन पुरुष एवं महिला साइकिलिस्टों की एकल स्प्रिंट स्पर्धा व स्क्रैच रेस स्पर्धा का आयोजन किया गया।

बतौर मुख्य अतिथि खेल मंत्री रेखा आर्य ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर विजेता साइकिलिस्ट को मेडल प्रदान किये।आर्य ने कहा कि देश का 8वां नया वैलोड्रोम रुद्रपुर में बनाया गया है जिसमें राष्ट्रीय साइकिलिंग प्रतियोगिता का फिलहाल आयोजन हो रहा है जो कि उत्तराखंड के लिये गर्व की बात है।उन्होने कहा कि वैलोड्रोम बनने और प्रदेश में राष्ट्रीय खेल आयोजित होने से निश्चित ही क्षेत्र व प्रदेश के खिलाड़ियों को अभूतपूर्व लाभ मिलेगा।खेल मंत्री ने दावा किया कि सरकार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिये कई ऐतिहासिक निर्णय लिये हैं।वैलोड्रोम,स्टेडियम,बहुद्देशीय हॉल, खेल छात्रावास जैसी मूलभूत सुविधायें विकसित करने के साथ ही खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिये उनकी डाईट धनराशि बढ़ाने व मेडल लाने पर नकद धनराशि तथा सरकारी नौकरी देने जैसे राज्य सरकार द्वारा लिये गये कई फैसलों का उन्होंने खास तौर से जिक्र किया।
खेल मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के इतिहास में पहली बार मेजबान राज्य के भीतर ही सभी स्पर्धा को कराना रुद्रपुर में नवनिर्मित वेलोड्रोम के चलते ही संभव हो पाया है।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनीष बिष्ट,अध्यक्ष उत्तराखंड साइकिलिंग एसोसिएशन विमल चौधरी, सचिव देवेश पाण्डे,पैराओलम्पियन व अर्जुन अवार्डधारक मनोज सरकार,पैरा अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शरद जोशी, डीओसी प्रताप जाधव,आईटीओ साइकिलिगं कैलिन,पीसीपी सुथाम रोकड़ेस,प्रसन्ना राउत,ओसी गौरव पाण्डेय,जिला सूचना अधिकारी गोविंद बिष्ट,जिला खेल अधिकारी जानकी कार्की,जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत,नागेंद्र शर्मा,घनश्याम श्यामपुरिया,आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड में चल रहे 38वें नेशनल गेम्स 2025 में 3 फरवरी को रुद्रपुर में संपन्न साईकिलिंग ट्रेक प्रतिस्पर्धा के परिणाम…

 

*दूरी-10 किलोमीटर*
महिला स्क्रेच रेस
कुल प्रतिभागी 7

*स्वर्ण पदक*- कीर्ति रंगास्वामी सी० ( कर्नाटक )
*रजत पदक*- चयनिका गोगोई ( असम )
*कांस्य पदक*- मीनाक्षी ( हरियाणा )

स्प्रिंट महिला
*दूरी-दो लैप*
प्रतिभागी -11

*स्वर्ण*- श्वेता बालू गुंजाल ( महाराष्ट्र ) समय 12.745 सेकेंड
*रजत*- सेलेस्टिना ए /एन 12.848 सेकेंड
*कांस्य*- त्रियशा पॉल ( दिल्ली ) 12.799 सेकेंड

*पुरुष इलीट, प्रतिभागी 8*
स्प्रिंट रेस
दूरी- 2 लैप

*स्वर्ण*- डेविड बेखम 10.691 सेकेंड
*रजत*- लईतोंजम रोनाल्डो सिंह मणिपुर 10.724 सेकेंड
*कांस्य*- इसो ए/एन 10.826 सेकेंड

*पुरुष इलीट, प्रतिभागी 10*
स्क्रेटर रेस
*दूरी- 15 कि०मी०*

*स्वर्ण*- साहिल कुमार, एसएससीबी
*रजत*- एडवैथ संकर एसएस,केरल
*कांस्य*- कृष्णा नया कोडी, एसएससीबी

Lalit Kumar Sharma


Spread the love
error: Content is protected !!