जानिये…कैसे विधायक अरोरा ने लौटाई श्री श्यामहोम्सवासियों के चेहरे की रौनक,गदगद परिवारों ने की जय-जयकार,




रुद्रपुर।खबर रुद्रपुर से है जहां कोर्ट के आदेश पर एक कालोनी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रुकवाने पर कालोनीवासियों ने भाजपा विधायक शिव अरोरा का आभार जताया है।दरअसल रुद्रपुर की श्री श्याम होम्स कॉलोनी के स्वामित्व को लेकर दो पक्षों में काफी दिनों से विवाद चल रहा था।एक पक्ष न्यायालय चला गया जहां से कालोनी में बने मकानों को तोड़ने के आदेश जारी होने पर प्रशासन की टीम बुल्डोजर लेकर कालोनी में जा धमकी।सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा मौक़े पर पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच सुलह के प्रयास तेज हो गये।काफी दिनों से चल रहा विवाद आखिरकार आपसी सहमति से सुलझ गया है।अपने आशियाने उजड़ने की आशंका से सहमे कालोनीवासियों ने इससे राहत की सांस ली।शनिवार को श्री श्याम होम्स कालोनी के दर्जनों परिवार भाजपा विधायक शिव अरोरा के कार्यालय पहुंचे और मदद के लिये उनका आभार जताया।विधायक अरोरा ने कहा कि वे आमजन की किसी भी प्रकार की समस्या को दूर करने के लिये सदैव उपलब्ध हैं।उन्होंने कहा कि कालोनी में बुल्डोजर पहुंचने का पता चलते ही वे काफी भावुक हो गये थे।बहरहाल घर उजड़ने से बचने पर कालोनीवासियों खास तौर से महिलाओं के चेहरे पर एक बार फिर रौनक लौट आई है।इस दौरान समाजसेवी सुशील गाबा, बलजीत गाबा,व्यापार मंडल महामंत्री मनोज छाबड़ा,कोषाध्यक्ष संदीप राव,सोनू गगनेजा,मनोज मदान,लक्ष्मी शुक्ला,दीपक चराया,राजू रस्तोगी,प्रभु दयाल शर्मा,अंजू,राजेंद्र कुमार,संध्या,प्रदीप ठाकुर,खेमचंद चौधरी,मनोज कुमार,धर्मपाल,हरप्रीत सिंह,संजय रावत,मयंक कक्कड़ सहित दर्जनों कालौनीवासी उपस्थित रहे।
