January 24, 2026

ब्रेकिंग…!महापौर शर्मा के चंगू-मंगू वाले बयान पर भड़के जुनेजा,विकास को दी व्यापारियों के उत्पीड़न से बाज आने की नसीहत,

Spread the love

रुद्रपुर।खबर रुद्रपुर से है जहां व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने मेयर विकास शर्मा पर व्यापारी विरोधी होने का आरोप लगाया है।शुक्रवार को प्रांतीय व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने आनन-फानन में रुद्रपुर स्थित सिटी क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मेयर विकास शर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाये।उन्होंने मेयर शर्मा की भाषा शैली को अमर्यादित बताते हुए कहा कि जब से मेयर ने निगम का कार्यभार संभाला है तभी से लगातार रुद्रपुर के व्यापारियों का उत्पीड़न दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है।जुनेजा ने मेयर के चंगू-मंगू वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा कि मेयर शर्मा को रात में भी किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के ही सपने आते हैं जिस कारण वे बेहड़ और उनके नजदीकियों के खिलाफ अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैँ।बहरहाल रुद्रपुर से महापौर विकास शर्मा और किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ के बीच चल रही अदावत के बीच उनके समर्थकों के बीच भी बयानों की तलवारबाजी होने लगी है जिससे जनपद मुख्यालय पर राजनीतिक तापमान काफी बढ़ गयाहै।प्रेस वार्ता में वरिष्ठ कांग्रेसी दिनेश पंत,राजेंद्र मिश्रा,हरीश अरोरा,मोनिका ढाली, सोफिया नाज,शिशुपाल यादव व विजय यादव इत्यादि उपस्थित थे।

Lalit Kumar Sharma


Spread the love

You may have missed

error: Content is protected !!