January 25, 2026

बड़ी खबर… शुक्ला बंधुओं ने डोर टू डोर बांटे 25 हजार मिट्टी के दिये, रामसुमेर शुक्ल मेमोरियल ट्रस्ट की अनूठी पहल,लोकल फॉर वोकल को जागरूकता अभियान चलाया,

Spread the love

 

रुद्रपुर।जनपद ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय से सटे किच्छा विधानसभा क्षेत्र में पंडित राम सुमेर शुक्ला मेमोरियल फाउंडेशन ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘लोकल फॉर वोकल’ अभियान को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने की मुहिम शुरु की है। ट्रस्ट द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को दीपावली के अवसर पर स्थानीय उत्पादों को अपनाने का संदेश देते हुए घर-घर जाकर मिट्टी के दीपक वितरित किए गये। ट्रस्ट के ट्रस्टी दिनेश शुक्ला और पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने व्यक्तिगत रूप से लोगों के बीच पहुंचकर दीपक भेंट किए और सभी को इस दिवाली पर अपने घरों में स्थानीय उत्पादों से त्योहार मनाने के साथ ही दीप जलाने के लिए प्रेरित किया।
ट्रस्टी एवं पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि पंडित राम सुमेर शुक्ला मेमोरियल फाउंडेशन ट्रस्ट का उद्देश्य न केवल दिवाली के पर्व को ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाना है, बल्कि इस पहल के माध्यम से स्थानीय कारीगरों और मिट्टी के दीयों का समर्थन करना भी है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट ने इस वर्ष दीपावली के शुभ अवसर पर 25,000 मिट्टी के दीयों को जरूरतमंद परिवारों में निशुल्क वितरित करने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत रुद्रपुर-किच्छा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर, व्यक्तिगत रूप से लोगों को मिट्टी के दीयों का वितरण किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य जहां एक ओर आत्मनिर्भर भारत की सोच को मजबूत करना है, वहीं दूसरी ओर त्योहार के मूल भाव को संजोए रखना भी है।
ट्रस्टी दिनेश शुक्ला ने बताया कि ‘लोकल फॉर वोकल’ का महत्व आज के समय में और भी बढ़ गया है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे इस दिवाली पर मिट्टी के दीपक जलाकर, पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें और स्थानीय व्यापारियों तथा कारीगरों का यथासंभव समर्थन करें।कहा कि यह प्रयास समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने का काम करेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बनाएगा। मिट्टी के दीये न केवल परंपरागत रूप से पर्यावरण के अनुकूल हैं, बल्कि इनका उपयोग करने से स्थानीय हस्तशिल्प को बढ़ावा मिलता है, जो ग्रामीण परिवारों की आजीविका में सहायक होता है।
इस पहल के माध्यम से पंडित राम सुमेर शुक्ला मेमोरियल फाउंडेशन ट्रस्ट ने न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में दिवाली की खुशियाँ बांटी हैं, बल्कि हर व्यक्ति के भीतर स्वदेशी उत्पादों के प्रति एक सम्मान और जुड़ाव की भावना जागृत की है। ट्रस्ट के इस कार्य ने ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों के बीच आत्मनिर्भरता, एकता और स्वदेशी अपनाने का संदेश प्रसारित किया है जिससे यह दिवाली सभी के लिए विशेष और यादगार बन सके।
इस दौरान ट्रस्ट के सदस्य श्रेयांश शुक्ला,धीरज सिंह,अंकुर उपाध्याय,मनीष शुक्ला,सचिन शुक्ला,मानवेंद्र सिंह,अभिषेक तिवारी,आलोक राय,दीपा राय,अंकित सिंह,मयंक तिवारी,राहुल तोमर,बच्चा यादव,मनोज यादव उपस्थित थे!

Lalit Kumar Sharma


Spread the love

You may have missed

error: Content is protected !!