बड़ी खबर..विधायक शिव अरोरा के जन्म दिन पर बधाइयों का तांता,समर्थकों का उमड़ा हुजूम,फ्लेक्सियों से पटा महानगर

Spread the love

 

 

रुद्रपुर।भाजपा विधायक शिव अरोरा के जन्मदिन पर समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा।रविंद्र नगर स्थित एक होटल में बुधवार की शाम विधायक के जन्म दिन पर मुख्य समारोह आयोजित किया गया।सावन की रिमझिम बौछारों के बीच जैसे ही विधायक अरोरा होटल के प्रवेश द्वार पर पहुंचे तो ढोल नगाड़ों की थाप के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।होटल प्रांगढ़ में विधायक शिव अरोरा के सैकड़ों समर्थकों के अलावा व्यापार,उद्योग जगत,अधिवक्ता, चिकित्सक,जनप्रतिनिधि से लेकर समाज के हर वर्ग के लोग उन्हें जन्मदिन की शुभकामनायें देने पहुंचे हुए थे। होटल के हॉल में अरोरा को विशाल माला पहनाकर,बुके देकर व शाल ओढ़ाकर उन्हें जन्म दिन की बधाइयां दी गईं।इस दौरान विशाल केक काटकर विधायक अरोरा के समर्थकों ने उनकी दीर्घायु की कामना भी की।जन्म दिन पर अपने भव्य स्वागत से गदगद अरोरा ने कहा कि उनके लम्बे सामाजिक जीवन से लेकर बतौर जनप्रतिनिधि के रूप में रुद्रपुर में असंख्य लोगो के साथ उन्हें स्नेह,आशीर्वाद और प्यार लगातार मिलता आया है। बड़ी संख्या में रुद्रपुर विधानसभा व आस पास से शुभकामनायें देने आये सभी नागरिकों का विधायक शिव अरोरा ने आभार जताया और कहा कि सभी के स्नेह से रुद्रपुर विधानसभा में पूर्ण मनोयोग से सेवा के रूप में समर्पित होकर कार्य करने के लिये उन्हें ऊर्जा मिलती है।इस दौरान मेयर विकास शर्मा,दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता,जिला अध्यक्ष कमल जिंदल,अमित नारंग,फरजाना बेगम,ममता त्रिपाठी,ममता जीना,आशा मुंजाल,सुरेश कोली,तरुण दत्ता,संजीव शर्मा,देव मेनन राजेश डाबर,किरन विर्क,वेद ठुकराल,सुनील ठुकराल,धीरेश गुप्ता,डॉ सीमा अरोरा,मुकेश पाल,जगदीश विश्वास,मयंक कक्कड़,मनोज छाबड़ा,संदीप राव,मनोज मदान,रश्मि रस्तोगी,शालिनी बोरा,मानस जायसवाल,सुशील गाबा,जगदीश तनेजा,अमित मिश्रा,संजीव सिंह,मनोज गुम्बर,सुभाष गुम्बर,राजेश जग्गा,एमपी मौर्य,राजेंद्र राठौर,एसपी यादव,सतनाम सिंह,गोविन्द राय समेत बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

Lalit Kumar Sharma


Spread the love

You may have missed

error: Content is protected !!