बड़ी खबर…हैंडबाल:उत्तराखंड को 35-33 से हरा फाइनल मे पहुंची हरियाणा, नेशनल गेम्स के सेमीफाइनल में जबरदस्त भिड़ंत,दर्शक रोमांचित,







रुद्रपुर।बात करते हैं रुद्रपुर की जहां हैंडबाल के सेमीफाइनल में हरियाणा पुरुष वर्ग की टीम ने उत्तराखंड को कांटे की टक्कर के बाद हराकर फाइनल में जगह बना ली है।सोमवार को रुद्रपुर स्थित मनोज सरकार स्टेडियम के शिवालिक हॉल में महिला व पुरुष वर्ग हैंडबाल के सेमीफाइनल मैच खेले गये।
हैंडबाल महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल में हरियाणा ने राजस्थान को 32-25 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
वहीं दूसरे सेमीफाइनल में हिमांचल प्रदेश की महिला टीम ने दिल्ली को 40-16 से मात देकर फाइनल में जगह बना ली है।
पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल में
सर्विसेज की टीम ने मध्य प्रदेश को 31-28 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।दूसरे सेमीफाइनल में हरियाणा वर्सेज उत्तराखंड के पुरुष वर्ग की टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली।पहले हाफ के खेल में हालांकि उत्तराखंड 16-15 से आगे थी लेकिन
सेकेण्ड हाफ में हरियाणा 20-18 से आगे हो गई।तय समय से 5 सेकेण्ड पहले हरियाणा 29 जबकि उत्तराखंड की टीम 28 पर थी जिसके बाद 10 मिनट के लिये खेल को आगे बढ़ा दिया गया।अतिरिक्त समय बढ़ाने के बाद पहले हाफ के खेल में हरियाणा ने 31-30 से अपनी बढ़त बना ली।
अतिरिक्त समय के दूसरे हाफ में हरियाणा की टीम 34-32 से आगे हो गई।10 मिनट के अतिरिक्त समय का खेल खत्म होने के बाद आखिरकार हरियाणा की टीम का भाग्य चमका और उसे विजेता घोषित कर दिया गया।कांटे की टक्कर के बाद हरियाणा ने उत्तराखंड को 35-33 से हराकर फाइनत में जगह बना ली है।मंगलवार को हरियाणा की टीम फाइनल में सर्विसेज की टीम के साथ खिताबी मुकाबले का सामना करेगी।
वहीं हैंडबाल महिला वर्ग का फाइनल मैच भी कल हरियाणा और हिमांचल प्रदेश की टीमों के बीच खेला जायेगा।
सेमीफाइनल मैच देखने के लिये उत्तरांचल ओलम्पिक्स एसोसियेशन अध्यक्ष महेश नेगी,जिला ओलम्पिक्स अध्यक्ष डा० नागेंद्र शर्मा,जिला युवा कल्याण अधिकारी भूपेंद्र सिंह रावत,ओलम्पिक एसोशियेशन के पूर्व अध्यक्ष मुकरजी निर्माण समेत अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।









