August 30, 2025

जानिये…क्यों पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने बताया खुद की जान को खतरा ! कार्रवाई ना होने पर पुलिस के खिलाफ आंदोलन की धमकी,

Spread the love

रुद्रपुर।खबर ऊधम सिंह नगर से है जहां एक पूर्व ब्लॉक प्रमुख को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है।बुधवार को रुद्रपुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अरुण शुक्ला ने जिला मुख्यालय स्थित सिटी क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि दो दिन पूर्व वे अपनी गौशाला में बैठे थे कि तभी उनके मोबाईल पर अनजान नंबर से एक कॉल आई।शुक्ला के मुताबिक जब उन्होंने कॉल रिसीव की तो दूसरी ओर से पूछा गया कि तुम शुक्ला बोल रहे हो।जब शुक्ला ने कहा कि हां वो शुक्ला बोल रहे हैं तभी कॉल करने वाला उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा,पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने जब गाली-गलौच का विरोध किया तो अज्ञात कॉलर उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा और कॉल डिस्कनेक्ट कर दी।शुक्ला ने बताया कि उन्होंने तुरंत रुद्रपुर कोतवाल और एसएसपी को सूचना देनी चाही तो दोनों अधिकारियों ने उनका फोन नहीं उठाया,बाद में उन्होंने आरोपी के फोन नंबर का जिक्र करते हुए पुलिस को लिखित शिकायती पत्र भी सौंपा है।पूर्व ब्लॉक प्रमुख शुक्ला ने आरोप लगाया है कि दो दिन बीतने के बावजूद पुलिस ने अभी तक उनके शिकायती पत्र पर कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की है जिससे उन्हें अपनी जान का खतरा बना हुआ है।उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि उनकी तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो वे अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठने के लिये विवश होंगे।इस दौरान पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश बावरा,मोहन खेड़ा,रंजीत सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

Lalit Kumar Sharma


Spread the love
error: Content is protected !!