बड़ी खबर…? सुखवंत आत्महत्या मामले से गुरुद्वारा सिख केंद्रीय कमेटी में उबाल, सीबीआई जांच समेत चार सूत्रीय मांग,बैठक में बनाई रणनीति,








रुद्रपुर।खबर जनपद ऊधम सिंह नगर से है जहां किसान आत्महत्या को लेकर अब सिख समाज भी लामबंद होने लगा है।शनिवार को जनपद मुख्यालय रुद्रपुर व आसपास के लगभग ढाई दर्जन गुरुद्वारों के प्रतिनिधि गुरुद्वारा सिंह सभा गोल मार्केट कार्यालय में इकट्ठा हुए।गुरुद्वारा सिख केंद्रीय कमेटी के तत्वावधान में हुई उक्त बैठक में वक्ताओं ने विगत 11 जनवरी को आईटीआई थाना क्षेत्रांतर्गत पैगा निवासी किसान सुखवंत सिंह द्वारा हल्द्वानी के एक होटल में आत्महत्या मामले को लेकर पुलिस प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाये।दरअसल जमीनी लेनदेन को लेकर अपने साथ चार करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मृतक किसान ने पुलिस को एक शिकायती पत्र सौंपा था।इस बाबत उसने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भी संपर्क साधा लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई थी बल्कि उसने पुलिस अधिकारियों पर खुद के मानसिक उत्पीड़न के भी आरोप लगाये थे।सुखवंत ने पूरे प्रकरण से संबंधित एक वीडियो बनाकर आत्महत्या से पहले सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था जिसमें उसने परिवार सहित खुद के आत्महत्या की बात कही थी।सोशल मीडिया पर सुखवंत का आत्महत्या सम्बंधी वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था।मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर कुमायूं कमिश्नर दीपक रावत की अगुवाई में एक विशेष टीम को भी विस्तृत जांच के लिये लगाया गया है।अब गुरुद्वारा सिख केंद्रीय कमेटी ने भी किसान की आत्महत्या मामले को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध का परचम थाम लिया है।बैठक में तय किया गया कि मुख्यमंत्री,राज्यपाल व शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को एक चार सूत्रीय मांग पत्र भेजा जायेगा जिसमें सुखवंत आत्महत्या प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने,छोटे से लेकर सभी आरोपी बड़े अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने,मृतक सुखवंत के परिवार को चार करोड़ का मुआवजा व तत्कालीन आईटीआई थानाध्यक्ष को नौकरी से बर्खास्त करने जैसी मांगें शामिल हैं।सिख नेताओं ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि आगामी 20 जनवरी को मृतक किसान सुखवंत सिंह की अंतिम अरदास के बाद पुलिस प्रशासन के खिलाफ आगे की रणनीति बनाने के लिये सिख समाज एक और बैठक आयोजित करेगा।बैठक में प्रमुख रूप से गुरुद्वारा सिख केंद्रीय कमेटी अध्यक्ष जोगिंदर सिंह,महासचिव प्रितपाल सिंह,सुरमुख सिंह,गुरमीत सिंह बठला,अजमेर सिंह,हरजीत सिंह विरदी,गुरमीत सिंह अजीत सिंह वाचू,बलविंदर सिंह,सोमपाल सिंह,परविंदर सिंह,अमनदीप सिंह,कमलजीत सिंह,हरि सिंह ग्रोवर,करनैल सिंह नागपाल,अवतार सिंह चावला,अमर सिंह, हरभजन सिंह,बलदेव सिंह बाजवा,गुरजीत सिंह,राजेंद्र सिंह,सोनू सिंह समेत कमेटी के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।









