January 25, 2026

बड़ी खबर… बलात्कार व नर्स की हत्या का आरोपी पुलिस ने दबोचा, एसओजी ने 500 सीसीटीवी खंगाले,एसएसपी ने किया खुलासा,

Spread the love

ललित शर्मा

9837510471

रुद्रपुर।शहर के निजी अस्पताल में काम करने वाली एक नर्स के साथ बलात्कार व उसकी हत्या के बाद फरार आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजुनाथ टीसी ने बुधवार को रुद्रपुर कोतवाली परिसर में एक प्रेस वार्ता के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि डिबडिबा क्षेत्र की वसुंधरा कालोनी निवासी कु० साहिबा पुत्री नफीस ने विगत 31 जुलाई को रुद्रपुर कोतवाली में अपनी बहन उम्र 33 वर्ष की गुमशुदगी के बाबत एक तहरीर सौंपी थी।मामला दर्ज करने के बाद कोतवाली व एसओजी की कुल चार टीमें गुमशुदा की तलाश में जुट गई थीं।पुलिस ने महिला के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाने के साथ ही 500 से अधिक सीसीटीवी भी खंगाल डाले। एसएसपी ने बताया कि पुलिस की छानबीन के दौरान ही बीती 8 अगस्त को गुमशुदा का शव डिबडिबा से वसुंधरा कालोनी की ओर जाने वाले मार्ग के पास कंकाल के रूप में बरामद हो गया था।कप्तान के मुताबिक सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने बरेली के थाना साही क्षेत्रांतर्गत ग्राम तुरसा पट्टी निवासी धर्मेंद्र कुमार पुत्र पूरन लाल की भूमिका को संदिग्ध पाया जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश में उत्तर प्रदेश,हरियाणा,राजस्थान के कई स्थानों पर दबिश दीं।बताया कि धर्मेंद्र को पुलिस टीम ने राजस्थान के जोधपुर पश्चिम से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस की पूछताछ में आरोपी धर्मेंद्र ने बताया कि 30 जुलाई की देर शाम को उसने डिबडिबा से वसुंधरा कालोनी की ओर जाने वाले मार्ग पर अंधेरे व एकांत का फायदा उठाकर गुमशुदा को दबोच लिया था।आरोपी के मुताबिक सड़क किनारे झाड़ियों में ले जाकर उसने महिला के साथ बलात्कार किया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी।वारदात के बाद धर्मेंद्र मृतका के पर्स से तीन हजार की नकदी और मोबाईल निकालकर मौके से फरार हो गया था।पुलिस के मुताबिक आरोपी के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है।बलात्कार के बाद महिला की हत्या के आरोपी को दबोचने वाली टीम में रुद्रपुर कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी,एसओजी प्रभारी संजय पाठक,वरिष्ठ उप निरीक्षक अशोक कुमार,उप निरीक्षक चन्दन सिंह बिष्ट,सिपाही नीरज भोज,राजेंद्र कश्यप,महेन्द्र सिंह,सतीश चंद्र पंत,भूपेंद्र सिंह,पंकज बिनवाल,ललित कुमार,वीरेंद्र रावत आदि शामिल थे।

Lalit Kumar Sharma


Spread the love

You may have missed

error: Content is protected !!