January 15, 2026

बिग ब्रेकिंग…! आईपीएस नीहारिका तोमर की अगुवाई में एसआईटी गठित, सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण मे एसओ रौतेला समेत कई के खिलाफ कार्रवाई,

Spread the love

 

रुद्रपुर।सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिये महिला आईपीएस अफसर नीहारिका तोमर की अगुवाई में एसआईटी का गठन किया गया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने इस बाबत आदेश जारी किये हैं।जांच टीम में आईपीएस अधिकारी नीहारिका तोमर के अलावा कुण्डा थाना प्रभारी रवि सैनी,काशीपुर कोतवाल हरेंद्र चौधरी,गदरपुर थानाध्यक्ष जसवीर चौहान समेत जिले भर के तेज तर्रार व अनुभवी कुल सात सदस्यों को शामिल किया गया है जिन्हें गंभीरतम मामलों की जांच के अलावा अत्याधुनिक सर्विलांस का लंबा अनुभव रहा है।उल्लेखनीय है कि मृतक सुखवंत ने आत्महत्या से पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें उनके द्वारा तत्कालीन आईटीआई थानाध्यक्ष कुंदन सिंह रौतेला समेत पुलिस विभाग के कई अधिकारियों व कर्मचारियों पर मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाये गये थे।उक्त आत्महत्या मामले का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भी संज्ञान लिया गया था जबकि विपक्ष समेत कई सामाजिक संगठनों ने पुलिस व राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया था।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा द्वारा मृतक के परिजनों से मिलकर आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था।इसी क्रम में सुखवंत आत्महत्या मामले की जांच को तेज और निष्पक्ष ढंग से अंजाम दिये जाने के लिये आईपीएस अधिकारी नीहारिका तोमर की अगुवाई में विशेष जांच दल का गठन किया गया है।आशा जताई जा रही है कि उक्त एसआईटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद कई पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जा सकती है।

Lalit Kumar Sharma


Spread the love

You may have missed

error: Content is protected !!