बड़ी खबर…अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार,भारी मात्रा में पिस्टल व कारतूस बरामद,







रुद्रपुर।खबर ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय से है जहां पुलिस ने एक अंतर्राज्जीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है।उसके पास से पुलिस को भारी संख्या में अवैध हथियार भी मिले हैँ।दरअसल उत्तराखंड एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली कि जनपद ऊधम सिंह नगर में एक अंतर्राज्जीय हथियार तस्कर सक्रिय है जिसके बाद एसटीएफ और रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर जांच शुरु कर दी।पुलिस टीम ने पक्की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बाजपुर थाना क्षेत्र निवासी मौ० आसिम पुत्र शकील अहमद को रुद्रपुर से दबोच लिया।तलाशी में आरोपी के पास से चार ऑटोमेटिक पिस्टल,40 कारतूस और एक डबल बैरल बंदूक बरामद हुई है।पुलिस के मुताबिक आरोपी हथियार तस्कर काफी दिनों से अवैध हथियारों के कारोबार में लिप्त था।एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2016 में पंजाब के नाभा जेल ब्रेक की घटना में आसिम ने ही बदमाशों को हथियारों की सप्लाई की थी।उक्त वारदात के बाद आसिम साढ़े छ: साल तक पटियाला की जेल में बंद रहा था।पुलिस को उम्मीद है कि आसिम की गिरफ्तारी के बाद अवैध हथियारों के नेटवर्क को तोड़ने में बड़ी सफलता मिल सकती है।मौ0 आसिम को दबोचने वाली टीम में एसटीएफ के कुमाऊं प्रभारी एम.पी.सिंह,उ. नि.बृजभूषण गुरुरानी सहा०उ.नि.प्रकाश भगत, हे.कांस्टेबल गोविन्द बिष्ट,रियाज अख्तर,जगपाल सिंह,सुरेन्द्र कनवाल,दुर्गा पापड़ा,सिपाही गुरवंत सिंह व रुद्रपुर कोतवाली प्रभारी,मनोज रतूडी,उप निरीक्षक प्रियांशु जोशी,देवेंद्र सिंह मेहता,सहायक उप निरीक्षक अमित कुमार,जगदीश तिवारी,गिरजा शंकर,नरेंद्र सिंह इत्यादि सम्मिलित थे।









