बड़ी खबर…फैक्ट्री में मजदूर की संदिग्ध मौत,शव के साथ गेट पर हंगामा,गुस्साये परिजनों ने प्रबंधन पर लगाये गंभीर आरोप,




रुद्रपुर:-खबर ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय से है जहां एक मजदूर की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने फैक्ट्री के गेट पर शव के साथ हंगामा काटा।दरअसल रुद्रपुर की रेशमबाड़ी बस्ती निवासी खानचरण सिडकुल के सेक्टर 6 स्थित विंडाल प्रेसीशन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में पिछले 17 वर्षो से काम करता था।परिजनों के मुताबिक रोज की तरह बुधवार की सुबह छ बजे खानचरण कम्पनी में काम पर गया था,लेकिन दोपहर को अचानक उसकी हालत खराब हो गई।सूचना पर परिजन कम्पनी पहुंचे और इलाज के लिये उसे अस्पताल लेकर गये लेकिन खानचरण ने दम तोड़ दिया।मृतक के परिजन उसके शव के साथ कम्पनी के गेट पर पहुंचे और कम्पनी प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाये।परिजनों ने आरोप लगाया कि कम्पनी में किसी साजिश के तहत खानचरण को जहर खिलाया गया जिस कारण उसकी मौत हुई है।हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।काफी देर तक हंगामे के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया।युवा समाजसेवी सुशील गाबा ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया और मामले की निष्पक्ष जांच के लिये पुलिस कर्मियों को कहा।उन्होंने पूरे प्रकरण से विधायक शिव अरोरा को भी अवगत कराया।
