बड़ी खबर…जाम के झाम से बचाव को महापौर शर्मा की गंभीर कवायद,ट्रेफिक पुलिस,व्यापारी नेताओं व अधिकारियों संग बैठक में मांगे सुझाव




रुद्रपुर।जिला मुख्यालय रुद्रपुर में लगने वाले जाम से निजात दिलाने को नगर निगम,पुलिस और व्यापारियों की बैठक आहूत की गई।दरअसल महापौर विकास शर्मा ने बुधवार को पुलिस,व्यापार मंडल और यातायात अधिकारियों की एक बैठक नगर निगम सभागार में बुलाई थी।वक्ताओं ने बैठक के दौरान रुद्रपुर में लगने वाले भयंकर जाम को लेकर अपनी-अपनी चिंतायें साझा कीं।व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि बाजार में जाम से बचने के लिये चौराहों पर सर्विस लेन को चौड़ा करना चाहिये।सुनील ठुकराल ने रुद्रपुर में बेतरतीब ढंग से बढ़ने वाले ई-रिक्शा वाहनों पर कंट्रोल करने का सुझाव दिया।वहीं संजय जुनेजा ने बाजार क्षेत्र में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाये जाने की जरूरत पर बल दिया।देर शाम तक चली बैठक में मुख्य नगर अधिकारी नरेश चंद्र दुर्गापाल,सीओ सिटी प्रशांत कुमार,एआरटीओ नवीन सिंह,कोतवाल मनोज रतूड़ी,गुरमीत सिंह,संजय जुनेजा,सुनील ठुकराल,नरेन्द्र अरोरा,राजेश घीक,शालिनी बोरा,रजनीश बत्रा,संदीप राव,मनोज छाबड़ा,चिराग कालरा,संजय ग्रोवर समेत अनेक सामाजिक व व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
