August 30, 2025

बड़ी खबर… पार्षद गंगवार की पत्नी ने आधा दर्जन के खिलाफ सौंपी तहरीर, जिला मुख्यालय पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी,

Spread the love

 

रुद्रपुर।भाजपा पार्षद शिव कुमार गंगवार मामले में उस समय नाटकीय मोड़ आ गया जब पार्षद के ऊपर मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली महिलाओं समेत आधा दर्जन के खिलाफ गंगवार की पत्नी ने घर में घुसकर मारपीट सम्बंधी तहरीर पुलिस को सौंपी है।उल्लेखनीय है कि ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्रांतर्गत जनपथ रोड निवासी मंजू पत्नी विजय सिंह रावत ने बीते रोज कैम्प थाना पुलिस को एक शिकायती पत्र सौंपा था।महिला के मुताबिक विगत 14 मार्च शुक्रवार की शाम को वो अपनी नाबालिग किरायेदार के साथ पार्षद शिव कुमार गंगवार की पत्नी सोना से होली मिलने गई थी।पीड़िता के मुताबिक जब वो वापिस चलने लगीं कि तभी शिव कुमार ने उन दोनों के साथ अश्लील हरकतें करनी शुरु कर दीं।महिला ने आरोप लगाया कि पार्षद की पत्नी ने भी अपने पति का ही साथ दिया।कैम्प थानाध्यक्ष को नामजद तहरीर सौंपते समय आरोप लगाने वाली महिला के साथ कांग्रेस नेता मोहन खेड़ा व व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा समेत अनेक कांग्रेसी भी मौके पर मौजूद थे।मामले को लेकर कांग्रेस लगातार भाजपा के खिलाफ हमलावर थी।
रविवार दोपहर शिव कुमार गंगवार की पत्नी सोना अपने साथ दर्जन भर से अधिक महिलाओं के साथ ट्रांजिट कैम्प थाने पहुंची और पति के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपने वाली दोनों महिलाओं के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंप दी।सोना के मुताबिक जब से उनके पति शिव कुमार गंगवार ने वार्ड संख्या 8 से पार्षदी का चुनाव जीता है तभी से उनके खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र रचे जा रहे हैं।बताया कि 14 मार्च की शाम को शिव कुमार पर आरोप लगाने वाली दोनों महिलायें वसुंधरा कालोनी मोड़ के पास शराब के नशे में धुत्त होकर पड़ी थीं जिन्हें मोहल्ले की अन्य महिलाओं ने पानी के छींटे मारकर उठाया था और समझाने बुझाने के बाद उस वक्त दोनों अपने घर चली गई थीं।सोना ने आरोप लगाया कि होली की शाम लगभग 8:30 बजे उक्त दोनों महिलाओं समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों ने अचानक घर में घुसकर उसे व पति शिव कुमार को पीटना शुरु कर दिया।सोना के मुताबिक पति-पत्नी की चीख-पुकार सुनकर जब मोहल्लेवासी इकट्ठा होने लगे तो आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये।बहरहाल कैम्प थाना पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है और जिला मुख्यालय पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर बदस्तूर जारी है।

Lalit Kumar Sharma


Spread the love
error: Content is protected !!