August 30, 2025

बड़ी खबर…बंगाली समाज के समर्थन में विधायक बेहड़ की हुंकार, बोले- मुन्ना चौहान के बयान पर सीएम धामी और भाजपा नेतृत्व मांगे माफी

Spread the love

ललित शर्मा

9837510471

रुद्रपुर।भाजपा के विकासनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक मुन्ना सिंह चौहान द्वारा गैंरसैण में विधानसभा सत्र के दौरान सदन में बंगाली समाज पर दिये गये बयान पर विरोध की लपटें थमने के बजाय दिनोंदिन और भी तेज होती जा रही हैं।रुद्रपुर में बृहस्पतिवार को जहां नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश सरकार पर निशाना साधा था तो वहीं शुक्रवार को किच्छा से विधायक एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ ने भी धामी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।रुद्रपुर स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि प्रदेश में लगातार समाज को जाति और क्षेत्रवाद के नाम पर बांटने का काम किया जा रहा है।बेहड़ के मुताबिक आजादी के बाद से ही केंद्र की तत्कालीन नेहरू सरकार ने भारत विभाजन से प्रभावित लाखों परिवारों को देश के अलग-अलग हिस्सों में बसाने का काम किया था।कहा कि पाकिस्तान से आये पंजाबियों के साथ ही पूर्वी पाकिस्तान से उजड़ने वाले बंगाली समाज को भी बड़ी संख्या में ऊधम नगर जिले के तराई इलाके में बसाया गया था।बेहड़ ने उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में बंगाली समाज की अहम भूमिका बताते हुए कहा कि बंगाली समाज अन्य सभी समुदायों की भांति प्रदेश के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण है।विधायक तिलक राज ने मुन्ना चौहान के बयान को भाजपाइयों द्वारा निजी बयान बताये जाने पर आपत्ति जताई।उन्होंने विधायक चौहान के बयान से बंगाली समुदाय की भावनाओं के आहत होने का जिक्र करते हुए भाजपा के प्रदेश नेतृत्व से तुरंत माफी मांगने की मांग की है।प्रेस वार्ता में पहुंचे पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन ने भाजपा की प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए आरोप लगाया कि भाजपा ने हमेशा से बंगाली समाज को दोयम दर्जे का समझा है और पार्टी की सोच मुन्ना चौहान के बयान से साफ झलकती है।महाजन ने शीघ्र ही बंगाली समाज को एक सूत्र में पिरोकर राज्य सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ने की चेतावनी भी दी।इस दौरान तारक बाछाड़,वीरेंद्र मंडल,नारायण हलदार,सुभाष व्यापारी,नंद किशोर गांगुली,परिमल राय समेत बंगाली समाज के अनेक लोग उपस्थित थे।

Lalit Kumar Sharma


Spread the love
error: Content is protected !!