August 30, 2025

बड़ी खबर… रुद्रपुर में कोचिंग इंस्टीट्यूट पर छापेमारी से संचालकों में हड़कंप, दिल्ली में तीन छात्रों की मौत के बाद चेता जिला प्रशासन।

Spread the love

 

 

 

 

ललित शर्मा

9837510471

रुद्रपुर।देश की राजधानी दिल्ली में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत के बाद ऊधम सिंह नगर का जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है जिसके चलते रुद्रपुर के कई कोचिंग इंस्टीट्यूट पर ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई की गई है।जिला विकास प्राधिकरण की अगुवाई में शुक्रवार को विभिन्न विभागों की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया जिसके बाद टीम ने काशीपुर मार्ग,नैनीताल मार्ग के अलावा जिला मुख्यालय के अलग-अलग क्षेत्रों में कोचिंग इंस्टीट्यूट के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया।प्रशासन द्वारा अचानक की गई छापेमारी से कोचिंग इंस्टीट्यूट संचालकों में हड़कंप मच गया और कई संचालक अपने-अपने इंस्टीट्यूट पर ताले जड़कर रफ़ूचक्कर हो गये।छापेमारी के दौरान प्रशासनिक टीम ने आकाश कोचिंग सेंटर,ग्रे मैटर,अमेरिकन इंस्टीट्यूट व फ्यूचर इम्मीग्रेशन कोचिंग इंस्टीट्यूट में गहनता के साथ छात्र-छात्राओं के लिये उपलब्ध कराई जाने वाली मूलभूत व्यवस्थाओं की पड़ताल की।कोचिंग इंस्टीट्यूट के पंजीयन प्रमाण पत्रों को खंगालने समेत कोचिंग सेंटर में प्रवेश व निकासी के द्वार,अग्निशमन उपकरणों की समुचित उपलब्धता के साथ ही आपात समय के लिये कोचिंग कर्मियों की तैयारियों को भी परखा गया।टीम इंचार्ज एवं जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभिषेक रुहेला ने बताया कि दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में भारी बारिश के दौरान अचानक जलभराव होने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी जिसका संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार द्वारा विगत 31 जुलाई को प्रदेश भर के कोचिंग इंस्टीट्यूट में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनज़र सुरक्षा मानकों की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।बताया कि टीम ने आज रुद्रपुर के कुल चार कोचिंग इंस्टीट्यूट में सुरक्षा मानकों की पड़ताल की है जिसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जायेगी।रुहेला के अनुसार जिले भर के सभी प्रमुख कोचिंग इंस्टीट्यूट में सुरक्षा मानकों के बाबत इस प्रकार का जांच अभियान जारी रहेगा।कोचिंग इंस्टीट्यूट में छापेमारी करने वाली टीम में प्रमुख रूप से एडीएम पंकज उपाध्याय,नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल,एसडीएम सदर मनीष बिष्ट,सीओ सिटी निहारिका तोमर समेत अग्निशमन अधिकारी व बड़े पैमाने पर अन्य सम्बन्धित विभागीय कर्मी शामिल थे।

Lalit Kumar Sharma


Spread the love
error: Content is protected !!