January 25, 2026

जानिये…क्यों सांसद भट्ट ने विपक्ष को अर्ध विक्षिप्त बताया,बोले-सीएम धामी के नेतृत्व में पार्टी लड़ेगी 2027 का चुनाव !

Spread the love

 

रुद्रपुर।खबर जनपद ऊधम सिंह नगर से है जहां पहुंचे सांसद अजय भट्ट ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है।दरअसल सांसद भट्ट बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय रुद्रपुर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में भाग लेने के लिये पहुंचे थे जहां उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ जिले भर में केंद्र सरकार की जल जीवन योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की।बैठक के बाद प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है तभी से देश भर में चहुंओर विकास की नई गाथा लिखी जा रही है।भट्ट ने कहा कि रक्षा,खेती,अंतरिक्ष समेत हर क्षेत्र में भारत का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है।विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां पीएम मोदी को भारत समेत पूरी दुनिया में अभूतपूर्व सम्मान के भाव से देखा जाता है तो वहीं विपक्ष के कुछ नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत माता के खिलाफ गाली-गलौच की भाषा पर उतर आये हैं।सांसद भट्ट ने आरोप लगाया कि सत्ता से बाहर रहने के कारण विपक्ष के कुछ नेताओं ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है।भट्ट ने केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में बदलाव की घोषणा का जिक्र करते हुए कहा कि अब जीएसटी के केवल दो स्लैब रहने से देशभर के व्यापारियों को ना केवल बड़ी राहत मिलेगी बल्कि लाखों परिवारों को पीएम मोदी ने दीपावली का गिफ्ट भी दे दिया है।सांसद अजय भट्ट ने ये भी दावा किया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में ही भारतीय जनता पार्टी वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव लड़ेगी।उन्होंने राज्य में बदलाव की अटकलों को नकारते हुए इसे कांग्रेस की भटकाव वाली राजनीति बताया है।सांसद अजय भट्ट के साथ रुद्रपुर से महापौर विकास शर्मा और काशीपुर के मेयर दीपक बाली भी प्रेस वार्ता के दौरान उपस्थित रहे।

Lalit Kumar Sharma


Spread the love

You may have missed

error: Content is protected !!