January 25, 2026

जानिये… प्राचीन अटरिया मेले में कैसे तुरत-फुरत होंगे माता के दर्शन ? मेला प्रबंधक अरविंद शर्मा का दावा,महापौर विकास कल करेंगे शुभारंभ !

Spread the love

 

रुद्रपुर। प्राचीन अटरिया मेले में श्रद्धालुओं के लिये इस बार तुरत-फुरत दर्शन के लिये विशेष व्यवस्थायें की गई हैं।मेला प्रबंधक अरविंद शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान इस बाबत जानकारी साझा की है।शुक्रवार को रुद्रपुर स्थित अटरिया मंदिर प्रांगण में मीडियाकर्मियों को उन्होंने बताया कि अटरिया माता का डोला कल दिनांक 5 अप्रैल प्रातः 11 बजे रम्पुरा से जगतपुरा स्थित अटरिया मंदिर के लिये प्रस्थान करेगा जिसके पश्चात विधिवत अटरिया मेला शुरु हो जायेगा।उल्लेखनीय है कि श्री अटरिया देवी वैष्णो धर्म सभा (रजि.) की अध्यक्ष/महंत पुष्पा देवी व सचिव अरविंद शर्मा के कुशल प्रबंधन में कई दशकों से अटरिया मेला संचालित किया जाता रहा है जिसमें तराई के साथ ही उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों से भी लाखों श्रद्धालु अटरिया मैया के दर्शनों को आते हैं। पत्रकारों को संबोधित करते हुए आयोजन कमेटी के सचिव अरविन्द शर्मा ने बताया कि प्राचीन अटरिया मंदिर में कल रम्पुरा से भव्य तरीके से गाजे-बाजे के साथ माता का डोला लाया जायेगा।बताया कि रम्पुरा में डोला निकालने से पूर्व अटरिया माता की विधिवत पूजा-अर्चना की जायेगी तत्पश्चात सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ मां के डोले को उठाकर जगतपुरा स्थित प्राचीन अटरिया मंदिर में लाया जायेगा। शर्मा के मुताबिक अटरिया मंदिर प्रांगण में माता का डोला पहुंचने के साथ ही महापौर विकास शर्मा के कर कमलों द्वारा मेले का शुभारंभ किया जायेगा। अरविन्द शर्मा के अनुसार अटरिया माता का डोला रम्पुरा से प्रारंभ होकर इंदिरा चौक,गांधी पार्क,बस स्टैंड,अटरिया मोड़,पुलिस लाइन,शक्ति विहार से होता हुआ जगतपुरा स्थित अटरिया माता मंदिर पहुंचेगा।उन्होंने दावा किया कि माता के डोले में सुंदर-सुंदर झांकिया भी शामिल होंगी। वहीं जिला प्रशासन द्वारा भी प्राचीन अटरिया मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिये पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं।श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए मेला क्षेत्र में पांच दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं जिससे कि मेला क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर निगाह रखी जा सके।पुलिस विभाग द्वारा अटरिया मंदिर प्रांगण के पास ही अस्थाई पुलिस चौकी भी स्थापित की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कोई भी कोताही ना रह सके।मंदिर की महंत पुष्पा देवी ने बताया कि माता अटरिया के दर्शन के लिये उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु रुद्रपुर पहुंचते हैं जिनको किसी भी तरह की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े,इसके लिए मन्दिर व मेला कमेटी ने उचित व्यवस्था कर रखी है। मंदिर के सह प्रबन्धक पंकज गौड़ ने शनिवार दिनांक 5 अप्रेल को निकलने वाले माता के डोले में भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।

Lalit Kumar Sharma


Spread the love

You may have missed

error: Content is protected !!