जानिये…कैसे नन्हें गजराज की अठखेलियों ने मन मोहा ! रेस्क्यू के बाद सेहत में तेजी से सुधार,जिम कार्बेट/राजाजी पार्क भेजने की तैयारी,









रुद्रपुर।कुछ माह पूर्व रेस्क्यू किये गये हाथी के दो बच्चों की सेहत में अब तेजी से सुधार हो रहा है।दरअसल विगत 5 जनवरी को हाथी का एक बच्चा घायल अवस्था में वन कर्मियों को पीपल पड़ाव रेंज के जंगल में मिला था।नन्हें गजराज का जबड़ा टूटा हुआ था।रेंजर रूप नारायण गौतम की देखरेख में वन कर्मी तराई केंद्रीय वन प्रभाग स्थित संजय वन चेतना केंद्र में हाथी के बच्चे को ले आये और पंतनगर विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा विभाग के विशेषज्ञों द्वारा उसका इलाज शुरु करवाया गया।नन्हे गजराज की सेहत में अब काफी सुधार है।वहीं हाथी का एक अन्य बच्चा अप्रेल महीने में वन कर्मियों को बाजपुर थाना क्षेत्रांतर्गत बरहैनी के पास मिला था जो कि अपने झुण्ड से बिछड़ गया था।तभी से दोनों नन्हे गजराजों का लालन-पालन लगातार वन कर्मियों द्वारा किया जा रहा है।तराई केंद्रीय वन प्रभाग में तैनात वन रेंजर रूप नारायण गौतम के मुताबिक हाथी के दोनों बच्चों को उनके झुण्ड में वापिस भेजने के कई प्रयास किये गये लेकिन हाथियों के झुण्ड अब दोनों नन्हे गजराजों को स्वीकार नहीं कर रहे हैं।वन रेंजर रूप नारायण गौतम ने बताया कि हाथी के बच्चों को अब रामनगर के जिम कार्बेट पार्क या हरिद्वार के राजाजी नेशनल पार्क में विभाग द्वारा भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।









