जानिये…कैसे कोमल के समर्थन में विधायक अरोरा और शुक्ला ने झोंकी ताकत,जिला पंचायत सदस्य सीट कुरैया के लिये नामांकन पर्चा दाखिल

Spread the love

रुद्रपुर।त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के तहत जिला मुख्यालय पर कोमल चौधरी समेत कई प्रत्याशियों ने लाव लश्कर के साथ अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।शनिवार की सुबह से ही काशीपुर मार्ग स्थित एक वेंकट हॉल में भाजपा कार्यकर्ता जुटने लगे थे।जिलाध्यक्ष कमल जिंदल,रुद्रपुर से भाजपा विधायक शिव अरोरा और किच्छा से दो बार विधायक रहे राजेश शुक्ला ने कोमल के नामांकन में भीड़ जुटाने के लिये अपनी-अपनी ताकत झोंक दी थी।उल्लेखनीय है कि कोमल चौधरी आवास विकास परिषद उत्तराखंड के पूर्व अध्यक्ष उपेंद्र चौधरी की धर्म पत्नी हैं।वार्ड 14,कुरैया की सीट महिला होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कुरैया से कोमल के नाम पर मोहर लगाई थी।कोमल के नामांकन में जिस प्रकार से पार्टी दिग्गजों ने एकजुटता दिखाई है उससे कुरैया सीट के महत्व का अनुमान लगाया जा सकता है।कुरैया की सीट पिछले 10 वर्ष से कांग्रेस की झोली में थी और संदीप चीमा लगातार दो कार्यकाल से कुरैया से जिला पंचायत सदस्य चुने जाते रहे हैं।वर्तमान पंचायत चुनाव में किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ की नाराजगी के चलते उन्हें कांग्रेस ने समर्थन नहीं दिया।भाजपा समर्थित कोमल चौधरी ने नामांकन से पहले भाजपा दिग्गजों के साथ कीरतपुर,बागवाला,मटकोटा,धर्मपुर,
छतरपुर और बिंदुखेड़ा में एक विशाल रैली निकालकर मतदाताओं से समर्थन मांगा।समर्थकों के विशाल हुजूम के साथ दोपहर लगभग दो बजे कोमल चौधरी नैनीताल मार्ग स्थित जिला पंचायत कार्यालय पहुंचीं और कुरैया वार्ड 14 से जिला पंचायत सदस्य हेतु नामांकन चर्चा दाखिल किया।भाजपा प्रत्याशी कोमल चौधरी के साथ नामांकन प्रक्रिया में साथ आये पार्टी विधायक शिव अरोरा ने कहा कि पिछले 10 वर्षो से कुरैया की जिला पंचायत सीट कांग्रेस के कब्जे में थी लेकिन अब कांग्रेस का किला ढहने वाला है।उन्होंने कोमल चौधरी के भारी मतों के अंतर से जीतने का दावा भी किया।किच्छा से दो बार विधायक रहे राजेश शुक्ला ने कहा कि कुरैया के साथ ही पूरे जिले से कांग्रेस प्रत्याशियों को करारी हार मिलनी तय है और जिला पंचायत में अध्यक्ष की कुर्सी भारतीय जनता पार्टी की झोली में आने वाली है।इस दौरान धीरेन्द्र मिश्रा,पूर्व मेयर रामपाल सिंह,सुरेश कोली,उपेंद्र चौधरी,कमलेन्द्र सेमवाल,मोहन तिवारी,तरुण दत्ता,राजेश जग्गा,राधेश शर्मा,राजीव शुक्ला,अनिल चौहान,दिलीप अधिकारी,मयंक कक्कड़,किरन विर्क,रश्मि रस्तोगी,मधु राय,के पी राठी,गुन्नू चौधरी,सुमित अग्रवाल,मनमोहन वाधवा समेत सैकड़ों भाजपाई उपस्थित थे।

Lalit Kumar Sharma


Spread the love

You may have missed

error: Content is protected !!