जानिये… कैलाश मानसरोवर यात्रियों का कैसे हुआ रुद्रपुर में स्वागत,जयघोष के साथ 48 सदस्यीय चौथा दल गंतव्य को रवाना,




रुद्रपुर।खबर रुद्रपुर से है जहां कैलाश मानसरोवर यात्रा को जा रहे यात्रियों का जोरदार स्वागत किया गया है।सोमवार को कैलाश मानसरोवर के दर्शन को यात्रियों का चौथा दल दिल्ली से रवाना हुआ।यात्रियों का दल जब उत्तराखंड के प्रवेश द्वार रुद्रपुर पहुंचा तो एक होटल में स्थानीय शिव भक्तों ने उनका उत्साह के साथ स्वागत किया।श्री कैलाश मानसरोवर यात्रा सेवा समिति के बैनर तले कैलाश मानसरोवर की यात्रा को जा रहे सभी श्रद्धालुओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।भोले के सभी भक्तों ने भजन गाये और यात्रा के सकुशल संपन्न होने की शुभ कामनायें भी दीं।उल्लेखनीय है कि कोरोनाकाल के बाद से ही भारत और चीन की सरकारों द्वारा कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर रोक लगा दी गई थी।पांच साल के लंबे अंतराल के बाद फिर से यात्रा शुरु होने से शिवभक्त खासे उत्साहित दिखाई दिये।48 सदस्यीय चौथे दल में दिल्ली,गुजरात,हरियाणा,झारखंड,प० बंगाल,मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़,उत्तर प्रदेश,महाराष्ट्र,कर्नाटक,तमिलनाडु,राजस्थान व तेलंगाना से आये कुल 34 पुरुष और 14 महिला यात्री शामिल हैं जो अपने आराध्य के दर्शन व उनकी परिक्रमा के लिये घरों से निकले हैं।रुद्रपुर में दर्जनों शिव भक्तों द्वारा स्वागत और दोपहर के भोजन पश्चात यात्रियों का दल यात्रा के अगले पढ़ाव टनकपुर के लिये रवाना हो गया।इस दौरान रजनीश बत्रा,महेश गर्ग,अमित अरोरा,निशांत ढल्ला,मनीष गोस्वामी,मोहित कक्कड़,अजय चड्डा,मयंक कक्कड़,राजीव मिड्डा,मयंक माटा,लवी नरूला,विशाल हुड़िया,रजत सेठी,शिवम गोस्वामी,प्रदीप अग्रवाल,योगेश चौहान,अजय लूथरा समेत शहर भर के दर्जनों शिव भक्त उपस्थित थे।
