जानिये… भाजपा कैसे मनायेगी पीएम मोदी और सीएम धामी के जन्म दिन, जिलाध्यक्ष जिंदल ने सेवा पखवाड़े के प्रमुख बिंदु किये साझा,







रुद्रपुर।खबर रुद्रपुर से है जहां भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर पार्टी द्वारा मनाये जाने वाले सेवा पखवाड़ा को लेकर कार्यकर्ताओं संग एक बैठक ली है।उक्त बैठक के बाद आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जिंदल ने बताया कि आगामी 16 सितंबर को सीएम धामी और 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के अवसर पर पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जायेगा।बताया कि इसी क्रम में जनपद ऊधम सिंह नगर में भी उक्त सेवा पखवाड़ा मनाने की तैयारियां पार्टी ने पूरी कर ली हैं।जिंदल के मुताबिक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच मनाये जाने वाले सेवा पखवाड़े के दौरान मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना एवं धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये जायेंगे जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिये उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की जायेगी।भाजपा जिला जिलाध्यक्ष ने बताया कि जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर पार्टी विभिन्न नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर और रक्त दान शिविर भी लगायेगी।जिंदल के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन काल पर आधारित एक चित्र प्रदर्शनी भी इस दौरान नगर निगम सभागार में लगाई जायेगी जिसमें खास तौर से युवा वर्ग को पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा लागू दर्जनों जनहितकारी योजनाओं को विस्तार से बताया जायेगा।उन्होंने 21 सितंबर को जिला मुख्यालय रुद्रपुर व खटीमा में युवाओं के लिये मेराथन दौड़ के आयोजन का जिक्र करते हुए दिव्यांगजनों को विशेष उपकरण बांटे जाने की भी बात कही।जिंदल ने कहा कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर ‘नमो पाद’ नाम से एक वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा जिसके तहत जिले के विभिन्न नगर,गांव,स्कूल,मंदिर और सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाये जाने का भी उन्होंने भी दावा किया है।भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने सेवा पखवाड़े में स्कूली बच्चों को ड्रेस वितरण,एक पेड़ मां के नाम और जनजागरण के लिये विभिन्न गोष्ठियों के आयोजन की बात भी कही।इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता रामप्रकाश गुप्ता,तरुण दत्ता,रोशन अरोरा,प्रमोद मित्तल,हरविंदर सिंह चुघ,विजय तोमर,मोर सिंह यादव,हिमांशु शुक्ला समेत अनेक भाजपाई उपस्थित थे।









