August 30, 2025

बड़ी खबर… उत्पीड़न के खिलाफ पीडब्ल्यूडी ठेकेदारों में उबाल, प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरु,निविदाओं का बहिष्कार

Spread the love

ललित शर्मा

9837510471
रुद्रपुर।उत्तराखंड में सार्वजनिक निर्माण विभाग से जुड़े हजारों निर्माणाचार्यों/ठेकेदारों ने राज्य सरकार पर अपनी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ दिया है और विभागीय निविदाओं का बहिष्कार करना भी शुरु कर दिया है।ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर स्थित अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में जिले भर से आये दर्जनों निर्माणाचार्य/ठेकेदार देवभूमि निर्माणाचार्य यूनियन के बैनर तले इकट्ठा हुए और अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश की अगुवाई में मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक 20 सूत्रीय ज्ञापन अधिशासी अभियंता ओमपाल सिंह को सौंपा।निर्माणाचार्यों/ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि विभाग द्वारा लगातार उनका उत्पीड़न किया जा रहा है जिसके चलते निरंतर बाहरी ठेकेदारों को फायदा पहुँचाने वाले नियम लागू किये जा रहे हैं।निर्माणाचार्यों ने मांग की है कि प्रदेश भर में लोक निर्माण विभाग में 10 करोड़ तक की लागत के निर्माण कार्य करने का जिम्मा स्थानीय निर्माणाचार्यों को ही सौंपा जाय साथ ही इसके लिये स्थानीय निवास प्रमाण पत्र की अनिवार्यता सुनिश्चित की जाय,5 करोड़ तक की निविदा सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से निकाली जाय,केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के तहत 80 प्रतिशत बजट के कार्य स्थानीय निर्माणाचार्यों के माध्यम से कराये जायें,बड़ी लागत वाले कार्यों को छोटी लागत वाले कार्य में बदलने का अधिकार खण्डीय अधिशासी अभियंताओं को मिलें,रजिस्ट्रेशन नियमों का सरलीकरण पूर्ववत करके उसकी समय सीमा को 5 वर्ष किया जाय,एसओआर रेट को प्रतिवर्ष मंहगाई दर की दर से निर्धारित किया जाय,ऑफलाइन अवधि की धरोहर राशि का भुगतान ब्याज समेत तुरंत हो,कार्यस्थल पर पड़ी सामग्री व किये हुए कार्यों का राज्य सरकार बीमा करवाये,निर्माणाचार्य/ठेकेदार का देहांत होने की दशा में उसके द्वारा किये हुए कार्य को बिना किसी अर्थदण्ड के समाप्त किया जाय,राज्य सरकार द्वारा प्रदेश भर के सभी निर्माणाचार्यों/ठेकेदारों का बीमा कराया जाय व किसी भी निर्माणाचार्य/ठेकेदार की अचानक मौत होने पर उसके परिवार को समुचित मुआवजा राज्य सरकार द्वारा दिया जाय,अत्यधिक वर्षा,आपदा,पानी का तेज बहाव अथवा भू-कटाव से क्षतिग्रस्त निर्माण कार्यों को आपदा से प्रभावित कार्यों में समायोजित किया जाय व क्षतिग्रस्त निर्माण कार्यों को दोबारा बनाये जाने के लिये दबाव ना बनाया जाय।अधिशासी अभियन्ता को 20 सूत्रीय मांगपत्र सौंपने से पहले सभी निर्माणाचार्यों/ठेकेदारों ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय के बाहर जोरदार नारेबाजी भी की।इस दौरान यूनियन अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सुखीजा,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य केशव पनेरु,ललित कांडपाल,मनोज अग्रवाल,मंटू,राकेश छाबड़ा,राजीव त्यागी,चंदन सिंह बिष्ट,इमरान मलिक,संजय तनेजा,मुकेश वशिष्ठ,कमल सक्सेना,सुरजीत शर्मा,सुरेश जैन,राजपाल सिंह,गौहर अली,लाखन सिंह,निसार अहमद,राकेश बठला,शुभम वर्मा,ऋषभ बठला,रमेश लाल,गोपी किशन,त्रिलोक सिंह,अजय सिंह,शेखर जुयाल गोविंद शर्मा,राजीव ग्रोवर समेत अनेक निर्माणाचार्य/ठेकेदार मौजूद थे।

Lalit Kumar Sharma


Spread the love
error: Content is protected !!