बड़ी खबर… महापौर विकास शर्मा ने इंद्रा चौक पर किया हाईवे चौड़ीकरण का उद्घाटन, जिलाध्यक्ष जिंदल व कार्यकर्ताओं संग फोड़ा नारियल,








रुद्रपुर।खबर जनपद ऊधम सिंह नगर से है जहां महापौर विकास शर्मा ने नैनीताल की ओर जाने वाले हाईवे के चौड़ीकरण का उद्घाटन किया है।मंगलवार को महापौर विकास शर्मा जिला मुख्यालय रुद्रपुर के इंद्रा चौक पर पहुंचे जहां भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।जिसके बाद मंत्रोच्चारण के बीच विधि विधान से उन्होंने नारियल फोड़कर हाईवे चौड़ीकरण के काम का शुभारम्भ किया।उल्लेखनीय है कि रुद्रपुर के इंद्रा चौक से अटरिया मोड़ तक एनएच द्वारा चरणबद्द तरीके से हाईवे के चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण का काम किया जाना प्रस्तावित है।रुद्रपुर के बीच होकर गुजरने वाले उक्त हाईवे पर अक्सर लगने वाले भारी जाम से वाहनों की लम्बी कतार लग जाती हैं जिस कारण आम नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।महापौर शर्मा ने बताया कि हाईवे को दोनों ओर सात-सात मीटर चौड़ा करके उसे आठ लेन वाला बनाया जायेगा,साथ ही पैदल चलने वालों के लिये दो मीटर चौड़ा ट्रेक भी बनाया जाना प्रस्तावित है।महापौर के मुताबिक रुद्रपुर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिये वे गंभीरता से प्रयास कर रहे हैं।उन्होंने हाईवे के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के अलावा महानगर वासियों की सुविधा के लिये गांधी पार्क के पास एक नई पार्किंग बनाये जाने का भी दावा किया हैँ।उद्घाटन के समय पूर्व महापौर रामपाल सिंह,किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौहान,जिला उपाध्यक्ष अमित नारंग,महामंत्री तरुण दत्ता,मण्डल अध्यक्ष सुनील ठुकराल,मुकेश पाल,पार्षद सुशील चौहान,पवन राणा,विष्णु,महेन्द्री शर्मा,राजेश जग्गा,निमित्त शर्मा,मुकेश रस्तोगी,पारस चुघ,विवेक दीप सिंह,हरजीत राठी,चिराग कालरा,प्रमोद मित्तल,आशीष यादव,वीनू,अक्षय अरोरा,मोर सिंह,राकेश सिंह,प्रमोद शर्मा,विजय तोमर,गोविंद शर्मा,राधेश शर्मा,गोपी सागर समेत दर्जनों भाजपाई उपस्थित थे।









