November 14, 2025

बड़ी खबर…केएमसी अस्पताल में लीवर ट्रांसप्लांट की ओपीडी शुरु,मैक्स हॉस्पिटल के निदेशक डा० अजीताभ माह के तीसरे गुरुवार रोगियों की करेंगे जांच,

Spread the love

 

रुद्रपुर।जनपद मुख्यालय पर अब लीवर ट्रांसप्लांट जैसे जटिल रोगों की जांच के लिये मैक्स हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवायें प्रदान करेंगे।बृहस्पतिवार को किच्छा बाईपास मार्ग स्थित एक शॉपिंग मॉल में दिल्ली के पटपड़गंज स्थित मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में एचपीबी सर्जरी एवं लीवर ट्रांसप्लांट एंड बिलियरी साइंसेज विभाग के निदेशक डा० अजीताभ श्रीवास्तव ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि किच्छा मार्ग स्थित कात्यायानी मेडिकल सेंटर में महीने के हर तीसरे बृहस्पतिवार को वे लीवर ट्रांसप्लांट से संबंधित ओपीडी सेवायें प्रदान करेंगे।उन्होंने लीवर फेलियर और ट्रांसप्लांट के बाद रोगियों की दशा के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की।डा० श्रीवास्तव के मुताबिक उनके द्वारा रुद्रपुर में ओपीडी सेवा शुरु करने के बाद रोगियों को मेट्रो शहरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे।मैक्स हॉस्पिटल के निदेशक ने दावा किया कि मरीजों को एक्सपर्ट केयर और एडवांस ट्रीटमेंट उपलब्ध कराना उनकी शीर्ष प्राथमिकता है।कात्यायनी अस्पताल में शुरु ओपीडी के बारे में उन्होंने कहा कि उक्त ओपीडी स्टेट ऑफ द आर्ट डायग्नोस्टिक टूल्स और ट्रीटमेंट फेसिलिटीज से सुसज्जित होगी जिससे कि लीवर के गंभीर रोगियों को घर के पास ही विश्वस्तरीय चिकित्सा उपलब्ध होगी।उल्लेखनीय है कि विश्व विख्यात लीवर ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डा० श्रीवास्तव अब तक कुल 2500 से अधिक रोगियों में सफलतापूर्वक लीवर ट्रांसप्लांट कर चुके हैं।इस दौरान रुद्रपुर में विगत दो दशक से सेवायें दे रहे वरिष्ठ लीवर रोग विशेषज्ञ डा० राहुल किशोर ने लीवर रोग से बचने के लिये स्वस्थ जीवन शैली अपनाने और संतुलित आहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Lalit Kumar Sharma


Spread the love

You may have missed

error: Content is protected !!