January 25, 2026

बड़ी खबर….. जिला चिकित्सा प्रबंधन की बैठक में 18 प्रस्तावों पर मुहर, जिलाधिकारी ने अस्पतालों में जरूरी सुविधायें मुहैय्या कराने के दिये निर्देश,

Spread the love

रुद्रपुर।जिला चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक में आमजनों की सुविधा बढ़ाने के लिये कुल 18 प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।बुधवार को जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में चिकित्सा प्रबंधन समिति की छमाही बैठक संपन्न हुई। डीएम ने कहा कि जन स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता है इसलिये चिकित्सालयों में सभी सुविधाएं व औषधियां उपलब्ध करायी जायें,साथ ही चिकित्सालयों में स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जाय। चिकित्सा प्रबन्धन समिति द्वारा जिला चिकित्सालय के लिये 18 प्रस्ताव अनुमोदित कर मुख्य कोषाधिकारी से परीक्षण एवं अपर जिलाधिकारी से स्वीकृत कराते हुये खरीद वित्तीय मानकों के अनुसार करने के निर्देश दिये ताकि किसी भी प्रकार की वित्तीय अनियमितता होने की संभावना ना रहे। बैठक में समिति द्वारा रोगी आहार व्यवस्था हेतु निविदा,पार्किगं, चिकित्सालय के भीतर शौचालयों व परिसर में बने सुलभ शौचालय की मरम्मत,चिकित्सालय में आने वाले रोगियों के बैठने हेतु वैंच क्रय करने,शव विच्छेदन गृह का जीर्णोंद्धार एवं आवश्यक उपकरण क्रय,परिसर में बनी जनरल स्टोर की निविदा, प्लेटलेट सेप्रेटर मशीन का क्रय,अस्थि रोग विभाग हेतु आर्थो फ्रैक्चर टेबल का क्रय करने एवं एसी की सुविधा,फोटोथैरेपी मशीन, चिकित्सालय में उपयोग हेतु कम्प्यूटर, लैपटॉप, जिला चिकित्सालय के गंभीर रोगियों को भर्ती करने हेतु मेडिकल कॉलेज रूद्रपुर में 30 बैड आईसीयू बनाये जाने,चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट संचालन हेतु आउटसोर्स से कार्मिक तैनात करने, चिकित्सालय में ओटी कॉम्प्लैक्स को आधुनिक रूप में विकसित करने के साथ ही चिकित्सालय में कायाकल्प कार्यक्रम के अन्तर्गत चिकित्सालय के सौन्दर्यीकरण, स्टाफ मैनेजमेंट, चिकित्सालय प्रयोगार्थ आवश्यक मशीन /उपकरण के क्रय हेतु 1 करोड़ 8 लाख की धनराशि स्वीकृति के प्रस्ताव पर सहमति जताई गई।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का स्वयं निरीक्षण कर चिकित्सालयों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.मनोज शर्मा,मुख्य कोषाधिकारी डॉ. पंकज कुमार शुक्ल,प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. के.के. अग्रवाल,वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी,डॉ. संजीव कुमार गोस्वामी,महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के प्रतिनिधि डॉ. बीडी पुनेरा,सांसद प्रतिनिधि अतुल जोशी,क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि राजेश जग्गा,आमंत्रित सदस्य प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. के एस शाही आदि मौजूद थे।

Lalit Kumar Sharma


Spread the love

You may have missed

error: Content is protected !!