August 30, 2025

बड़ी खबर…साईकिलिंग ट्रेक प्रतिस्पर्धा के दूसरे दिन राईडरों में पदक पाने की होड़, शिवालिक वेलोड्रोम में साईकिलिस्ट के शौकीन उमड़े,

Spread the love

 

 

रुद्रपुर।चलिये बात करते हैं रुद्रपुर की जहां 38वें नेशनल गेम्स के 8वें दिन मनोज सरकार स्टेडियम स्थित नवनिर्मित शिवालिक वेलोड्रोम में मंगलवार को साइकिलिंग ट्रेक रेसिंग में महिला व पुरुष वर्ग की विभिन्न विधाओं की प्रतिस्पर्धा संपन्न हुईँ।
महिला इंडिविजुअल परस्यूट की 3 किलोमीटर दूरी की साइकिलिंग प्रतियोगिता में 10 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।इसमें महिला राइडर स्वस्ति सिंह ने 04.03.255 मिनट का समय निकाला और नेशनल रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त करके उड़ीसा के खाते में गोल्ड डाला जबकि महाराष्ट्र की पूजा बबन दानोले को सिल्वर और ओड़िशा की ही रेजिया देवी खोईरोम को ब्रोंज मेडल से संतोष करना पड़ा।
वहीं पुरुष इंडिविजुअल परस्यूट की 4 किलोमीटर दूरी की प्रतियोगिता में 10 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।इस दौरान एसएससीबी टीम के दिनेश कुमार ने 4 किलोमीटर ट्रैक साइकिलिंग में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाते हुए 04.45.900 मिनट का समय निकाल गोल्ड मेडल प्राप्त किया।वहीं हरियाणा के नीरज कुमार को रजत और पंजाब के हर्षवीर सिंह को कांस्य पदक मिला है।
इंडिविजुअल टाइम ट्रायल डिस्टेंस ट्रैक साइकिलिंग 500 मीटर महिला प्रतियोगिता में अंडमान निकोबार की सेलेस्टीना ने गोल्ड,तमिलनाडु की SRIMATHI J को रजत जबकि महाराष्ट्र की श्वेता बालू गुंजल को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।
पुरुष स्प्रिंट दूरी 3 लैप में अंडमान निकोबार स्वर्ण,राजस्थान रजत जबकि पंजाब कांस्य पदक जीतकर तीसरे स्थान पर रहे।इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया।

रुद्रपुर के शिवालिक वेलोड्रोम में संपन्न साइकिलिंग ट्रैक रेसिंग के दूसरे दिन के विजेता राइडर का विस्तृत विवरण निम्नांकित है…

पुरुष वर्ग/स्प्रिंट
दूरी- 3 लैप

स्वर्ण पदक:-अंडमान निकोबार
समय 01.03.588 मि०
रजत पदक:-राजस्थान
समय:- 01.05.913 मि०
कांस्य पदक:-पंजाब
समय:-01.06.823

महिला इंडिविजुअल परसुईट…
दूरी:-3000 मी०

स्वर्ण:-स्वस्ति सिंह ( ओड़िशा )
समय:-04.03.255 मिनट
रजत:-पूजा बबन दानोले ( महाराष्ट्र )
समय:-04.04.494 मि०
कांस्य:-रेजिया देवी खोईरोम( ओड़िशा )
समय:-04.10.876 मि०

महिला इंडिविजुअल टाइम ट्रायल…
दूरी:-500 मी०

स्वर्ण:-सेलेस्टिना ( अंडमान/निकोबार )
समय:-37.018 सेकेंड
रजत:-श्रीमथी जे.( तमिलनाडु )
समय:-38.070 सेकेंड
कांस्य:-श्वेता बालु गुंजल ( महाराष्ट्र )
समय:-38.085 सेकेंड

पुरुष वर्ग परसुईट…
दूरी:- 4000 मी०

स्वर्ण:-दिनेश कुमार ( एसएससीबी )
समय:-04.45.900 मिनट
रजत:-नीरज कुमार ( हरियाणा )
समय:-04.50.459 मि०
कांस्य:-हर्षवीर सिंह सेखों ( पंजाब )
समय:-04.56.416

Lalit Kumar Sharma


Spread the love
error: Content is protected !!