January 25, 2026

बड़ी खबर… हरियाणा में नहीं चली कांग्रेस की नफरत की दुकान:-विधायक अरोरा चुनावी हैट्रिक पर कार्यकर्ताओं को खिलाई जलेबी,विधायक के कार्यालय में जमकर आतिशबाजी

Spread the love

 

रुद्रपुर।हरियाणा में भाजपा द्वारा लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनाव जीतने की हैट्रिक पर क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने कार्यकर्ताओं को जलेबी खिलाकर खुशी का इजहार किया है।बुधवार को भाजपा विधायक शिव अरोरा के कार्यालय में पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता इकट्ठा हुए।अपने सम्बोधन में अरोरा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की झूठ और समाज को बाँटने की राजनीति को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है।कहा कि राजनीतिक पंडितों और एग्जिट पोल के अनुमानों को धता बताते हुए जिस तरह से हरियाणा में भाजपा ने लगातार तीसरी बार स्पष्ट बहुमत के साथ जीत हासिल की है उससे साफ हो गया है कि देशभर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में लागू की जा रही विभिन्न जनहितकारी योजनाओं को आमजनमानस ने हाथों-हाथ लिया है।अरोरा के मुताबिक हरियाणा में भाजपा सरकार के दस साल के कार्यकाल में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं जिसके फलस्वरूप मतदाताओं ने तीसरी बार पार्टी को भारी मतों से जिताकर भाजपा के नेतृत्व में विश्वास जताया है।विधायक अरोरा ने कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि झूठ और नफरत की दुकान को हरियाणा के मतदाताओं ने पूरी तरह से नकार दिया है।उन्होंने कांग्रेस को धर्म,जाति और भाषा के नाम पर राजनीति से बाज आने की नसीहत देते हुए कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है।राहुल गांधी पर व्यंग कसते हुए क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने कहा कि जलेबी की फैक्ट्री लगाने वाले बयान से साबित हो गया था कि हरियाणा के सुधी मतदाता किसी भी मंदबुद्धि के झांसे में नहीं आने वाले हैं और इसी का परिणाम है कि हरियाणावासियों ने प्रदेश में एक बार फिर से डबल इंजन की सरकार पर ही अपना भरोसा जताया है।हरियाणा की जीत पर विधायक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व हरियाणा में पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी।उल्लेखनीय है कि हरियाणा में पार्टी नेतृत्व के आदेश पर बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी राव नरवीर सिंह के लिये चुनाव प्रचार की कमान संभालने के लिये विधायक शिव अरोरा की भी ड्यूटी लगाई गयी थी।बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी को रिकार्ड मतों के अंतर से ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है।भाजपा विधायक शिव अरीरा ने कार्यकर्ताओं के साथ आतिशबाजी और जलेबी वितरण के साथ हरियाणा में जीत की खुशी मनाई।इस दौरान दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता,जिला महामंत्री अमित नारंग,सुरेश कोली,तरुण दत्ता,प्रीत ग्रोवर,राजेश जग्गा,शालिनी बोरा,रश्मि रस्तोगी,ममता त्रिपाठी,माही सकलानी,वेद ठुकराल,रामप्रकाश गुप्ता,नेत्रपाल मौर्य,स्वाति शर्मा,किरन विर्क,अनीता ब्रेठा,जगदीश विश्वास,जगदीश तनेजा,रमेश कालरा,बिट्टू मिश्रा,प्रमोद शर्मा,प्रमोद मित्तल,राधेश शर्मा,नरेश उप्रेती,राजेश कामरा,राजीव कामरा,मनोज मदान,मयंक कक्कड़,राकेश सिंह,योगेश वर्मा,निमित्त शर्मा,सरिता चौधरी,जगसोरान मलिक,मदन दिवाकर,शंकर विश्वास,बिट्टू चौहान,अजय यादव,राजेश बजाज,बिट्टू शर्मा,गिरीश पाल,राजकुमार कोली,राजेंद्र राठौर,डंम्पी चोपडा,महेंद्र आर्य,मुकेश रस्तोगी,कृष्ण पाल,आदेश भारद्वाज,एसपी यादव,मोर सिंह यादव,सुरजीत राठौर,मनमोहन वाधवा,नमन चावला,रवि दिवाकर समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Lalit Kumar Sharma


Spread the love

You may have missed

error: Content is protected !!