August 30, 2025

जानिये…कहां आबादी के बीच घुसे बाघ से फैली दहशत,वन विभाग की टीम रेस्क्यू में जुटी

Spread the love

जानिये…कहां आबादी के बीच घुसे बाघ से फैली दहशत,वन विभाग की टीम रेस्क्यू में जुटी

टिहरी।देवभूमि उत्तराखण्ड में हिंसक वन्य जीवों के रिहायशी बस्तियों के बीच घुसकर दहशत फैलाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।ऐसा ही एक मामला गढ़वाल के टिहरी जिले का सामने आया है जहां दिन-दहाड़े जंगल के राजा अचानक घनी आबादी के बीच जा पहुंचे तो ग्रामीणों में चीख पुकार मच गयी और जान बचाने के लिये वे इधर-उधर भागने लगे।दरअसल टिहरी के कीर्ति नगर मलेथा क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह आम दिनों की तरह से लोग अपनी दिनचर्या में व्यस्त थे।तभी पास के जंगल से निकल कर एक बाघ सडक किनारे झाड़ियों में आकर बैठ गया।झाड़ियों से बाघ के गुर्राने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।थोड़ी ही देर बाद बाघ झाड़ियों से बाहर निकलकर रिहायशी बस्ती में जा घुसा।बाघ को बस्ती में आता देखकर मलेथा के ग्रामीण जान बचाने के लिये इधर-उधर भागने लगे।बस्ती के बीच बाघ के आने की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी भी हरकत में आ गये और उन्होंने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान छेड़ दिया।बता दें कि इलाके में पिछले कई दिनों से बाघ द्वारा लोगों पर लगातार हमले से क्षेत्रवासी काफी डरे हुए हैं जिस कारण शाम होते ही वे अपने-अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं।

Lalit Kumar Sharma


Spread the love
error: Content is protected !!