August 30, 2025

बड़ी खबर… भाजपा बूथ अध्यक्ष को धमकी – ” तेरी मां ने दूध पिलाया है तो चुनाव में खड़ा होना ! ” अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष के पुत्र ने पूर्व पार्षद के खिलाफ एसएसपी को सौंपी तहरीर,

Spread the love

ललित शर्मा

9837510471

रुद्रपुर।कांग्रेस के एक पूर्व पार्षद पर भाजपा के बूथ अध्यक्ष को धमकाने का मामला सामने आया है।पीड़ित ने इस बाबत एसएसपी को तहरीर सौंपी है। जानकारी के मुताबिक वार्ड संख्या 20 भूतबंगला निवासी मोहसिम मियां पुत्र अनीस मियां ने शनिवार दोपहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा को शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि वो भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे का कार्यकर्ता है और पार्टी की ओर से बूथ संख्या 70 के अध्यक्ष पद का दायित्व भी संभालता है।पीड़ित के मुताबिक वो विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद वार्ड वासियों को दिलवाने का काम करता है जिस कारण दिनोंदिन बढ़ रही उसकी लोकप्रियता के चलते वार्ड के पूर्व पार्षद परवेज कुरैशी,कुरैशी के भतीजे शुएब कुरैशी व शहजाद कुरैशी पीड़ित के साथ रंजिश रखते हैं।मोहसिम ने बताया कि विगत 25 अक्टूबर की रात को शुएब कुरैशी की इंस्टाग्राम आईडी से उसे धमकी भरा संदेश मिला जिसमें पीड़ित को धमकाते हुए कहा गया कि ” तूने अगर मां का दूध पिया है तो चुनाव में खड़ा होकर दिखाना “।मोहसिम ने कप्तान को बताया कि परवेज कुरैशी और उसके भतीजों ने दो माह पूर्व भी उसके साथ गाली-गलौच की थी और आये दिन रास्ते में उसे गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी देते रहते हैं।मोहसिम ने पूर्व पार्षद कुरैशी पर वार्ड का माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए खुद के जानमाल को खतरे का अंदेशा जताया है।उल्लेखनीय है कि मोहसिम के पिता अनीस मियां के पास भारतीय जनता पार्टी में अल्पसंख्यक मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष का जिम्मा है और लम्बे समय से वो भूतबंगला क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने में जुटे हुए हैं।पुलिस कप्तान ने पीड़ित को मदद का आश्वासन देते हुए अधीनस्थो को उचित कार्रवाई के आदेश दिये हैं।

Lalit Kumar Sharma


Spread the love
error: Content is protected !!