August 30, 2025

बड़ी खबर…अय्याशी में रोड़ा बने पति की हत्यारिन आशिक समेत गिरफ्तार, 15 मार्च को गुमशुदा हरीश का खेत में मिला था शव,

Spread the love

 

रुद्रपुर।अपनी रंगरलियों में कांटा बनने वाले हरीश को उसकी पत्नी ने ही अपने आशिक के साथ मिलकर ठिकाने लगा दिया।पुलिस ने महिला और उसके यार को हिरासत में ले लिया है।एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने खुलासा करते हुए बताया कि किच्छा के वार्ड संख्या 01 मल्ली देवरिया निवासी पारुल ने विगत 17 मार्च को किच्छा कोतवाली में अपने पति हरीश के 15 मार्च से गुम होने सम्बंधी तहरीर सौंपी थी।हरीश की गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस उसकी खोजबीन में जुट गई थी।पुलिस के मुताबिक उसी दिन ही मल्ली देवरिया के पास गेहूं के एक खेत में पीपल के पेड़ के पास एक शव मिला था जिसकी शिनाख्त हरीश के रूप में हुई थी।शव की शिनाख्त हरीश के रूप में करने के बाद मृतक के भाई शंकर पुत्र बनवारी द्वारा रईस आदि के खिलाफ नामजद तहरीर मिलते ही कोतवाली पुलिस हरीश की हत्या का मामला पंजीकृत कर हत्याकांण्ड के खुलासे में जुट गई थी।प्रशिक्षु आईपीएस और कोतवाली प्रभारी निशा यादव की अगुवाई में जांच टीम ने साक्ष्य जुटाने के बाद बुधवार को पारुल के घर दबिश दी तो घर में पारुल के साथ ही नामजद अभियुक्त मो० रईस उर्फ बाबू पुत्र अहमद हुसैन निवासी वार्ड संख्या 20 इंद्रानगर सैरिया मस्जिद के पास सिरोलीकलां थाना पुलभट्टा भी मौजूद मिला।पुलिस की पूछताछ में पारुल और रईस ने बताया कि काफी दिनों से उनके बीच अवैध संबंध हैं जिसका हरीश लगातार विरोध कर रहा था।पारुल के मुताबिक हरीश उसके साथ आये दिन मारपीट भी करता था जिस कारण वो हरीश से पीछा छुड़ाना चाहती थी।उसने पुलिस को बताया कि विगत 15 मार्च को उसने रईस को घर बुलाया और दोनों ने मिलकर हरीश को अपने रास्ते से हटा दिया।पारुल ने पुलिस को बताया कि उसने हरीश के मुंह को तकिये से दबाया जबकि रईस ने उसके हाथ पकड़ रखे थे।बताया कि जब हरीश जान बचाने के लिये छ्टपटाने लगा तो रईस ने भी अपने एक हाथ से हरीश के मुंह पर रखे तकिये को जोर से दबाया।हरीश की मौत के बाद रईस ने उसकी लाश को पीठ पर लादा और गेहूं के खेत में पीपल के पेड़ के नीचे फेंक दिया।पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों की निशानदेही पर उनके मोबाइल और हत्या में इस्तेमाल तकिया बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया है।पुलिस टीम में इंस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार,उप निरीक्षक सुरेंद्र रिंगवाल,हेम चंद्र तिवारी,राजेंद्र पंत,सहायक उप निरीक्षक जगदीश सिंह,सिपाही किशोर कुमार,मनोज कुमार,नवीन भट्ट,वीरेंद्र रावत,व रेखा आर्य आदि शामिल थे

Lalit Kumar Sharma


Spread the love
error: Content is protected !!