August 30, 2025

बड़ी खबर…पुलिस ने अपहर्ता दानिश दबोचा,कप्तान के सख्त तेवर रंग लाये,किशोरी सकुशल बरामद, लव जेहाद के खिलाफ हिंदूवादियों ने किया था प्रदर्शन,

Spread the love

 

रुद्रपुर/केलाखेड़ा। नाबालिग का अपहरण करने के बाद फरार आरोपी आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ ही गया।पुलिस ने अपह्रत किशोरी को भी उसके चंगुल से सकुशल बरामद कर लिया है।उल्लेखनीय है कि विगत 28 अप्रेल को केलाखेड़ा थाना क्षेत्रांतर्गत बरवाला/गणेशपुर निवासी कृपाल सिंह ने अपनी 14 वर्षीय पुत्री के लापता होने सम्बंधी लिखित शिकायती पत्र केलाखेड़ा थाना पुलिस को सौंपा था।किशोरी की सकुशल बरामदगी के लिये हिंदूवादी संगठनों के साथ ही रुद्रपुर से भाजपा विधायक शिव अरोरा ने भी एसएसपी मणिकांत मिश्रा से विशेष प्रयास करने को कहा था।जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि किशोरी को केलाखेड़ा थाना क्षेत्रांतर्गत रामनगर निवासी दानिश अली पुत्र सफीक अपह्रत करके ले गया है।मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने किशोरी की बरामदगी के लिये चार विशेष पुलिस टीमों को तैनात कर दिया।चारों जांच टीमों के साथ ही एसओजी और साइबर टीम ने भी अपह्रत किशोरी का सुराग लगाने में दिन रात एक कर दिया। पुलिस कप्तान ने बताया कि जांच के दौरान अपहरणकर्ता के साथ ही उसके लगभग 6 दर्जन से अधिक संबंधियों के मोबाईल सर्विलांस पर लगाकर उनसे गहन पूछताछ की।पुलिस टीमों ने 80 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली और उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश,दिल्ली,हरियाणा,हैदराबाद,चेन्नई व मध्यप्रदेश जैसे दूरस्थ स्थानों पर लगातार दबिश का सिलसिला सा छेड़ दिया।आरोपी दानिश के स्नैपचैट,फेसबुक,इंस्टाग्राम,व्हाट्सएप,जी मेल आई डी समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म भी पुलिस ने खंगाल डाले।पुलिस टीमों की दिन रात की मेहनत आखिरकार रंग लाई और 26 मई,सोमवार की शाम को बाजपुर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत दोराहा के पास से आरोपी दानिश को दबोच लिया।पुलिस ने उसके चंगुल से अपह्रत किशोरी को भी सकुशल बरामद कर लिया है।पुलिस ने किशोरी के अपहर्ता दानिश के खिलाफ धारा 137 ( 2 ),84,64 ( 2 ),बीएनएस व 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर उसे जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है।सामाजिक व धार्मिक सौहार्द के लिये चुनौती बने अपहरण कांड का खुलासा करने और किशोरी को सकुशल बरामद करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने 10 हजार जबकि साईबर टीम को 5 हजार के नकद ईनाम की घोषणा की है।

Lalit Kumar Sharma


Spread the love
error: Content is protected !!