बड़ी खबर…पुलिस से मुठभेड़ में एक और बदमाश बना लंगड़ा,कप्तान की सख्ती रंग लाई,दो अन्य आरोपी दबोचे,

Spread the love

रुद्रपुर।बड़ी खबर ऊधम सिंह नगर से है जहां दरोगा के हमलावर तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।दरअसल 10 जुलाई की रात को रुद्रपुर कोतवाली में तैनात दरोगा चन्दन सिंह रात्रि गश्त पर थे।इसी दौरान इंद्रा चौक के पास उन्होंने चैकिंग के लिये क्रेटा कार संख्या यूके 18 ई 1855 को रोका तो उसमें सवार युवकों ने दरोगा चन्दन बिष्ट से गाली गलौच करनी शुरु कर दी।इतना ही नहीं आरोपियों ने बिष्ट पर तमंचा भी तान दिया और रोकने का प्रयास करने पर सरकारी वाहन को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।
दरोगा चन्दन बिष्ट की तहरीर के आधार पर रुद्रपुर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उनके ठिकानों पर कई बार दबिश भी दीं।शनिवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी रामपुर जनपद अंतर्गत बिलासपुर की ओर से रुद्रपुर की ओर आने वाले हैं।पुलिस और एसओजी की टीमों ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा के आदेश पर जब रामपुर मार्ग पर संदिग्ध सफेद रंग की क्रेटा कार को घेरना चाहा तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी और एक खेत में कार को छोड़कर भागने का प्रयास किया।पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया।पुलिस ने दरोगा के हमलावर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुठभेड़ में घायल बदमाश को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।तीनों बदमाशों ने पुलिस की पूछताछ में अपना नाम रिशु श्रीवास्तव निवासी हरदोई,खुशनूद निवासी गदरपुर और वोरेंद्र साहनी निवासी रुद्रपुर बताया है।पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों ने लूट और छिनौती जैसी कई वारदातों में शामिल होना कबूला है।पुलिस सभी बदमाशों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है।
पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी उ0नि0 नवीन बुधानी,प्रियांशु जोशो,चन्दन सिंह बिष्ट,प्रदीप कोहली,दीपक बहुगुणा,सहायक उपनिरीक्षक नवीन जोशी का0 महेन्द्र कुमार गणेश धानिक,यशपाल सिंह मेहता,कृष्णा टम्टा,प्रवीण गोस्वामी,नरेश जोशी आदि शामिल थे।

Lalit Kumar Sharma


Spread the love

You may have missed

error: Content is protected !!