January 25, 2026

जानिये…जाममुक्त रुद्रपुर के लिये क्या है महापौर विकास शर्मा का मास्टर प्लान ? इंदौर की तरह जिला मुख्यालय पर स्मार्ट कंट्रोल सिस्टम की कवायद !

Spread the love

 

रुद्रपुर।खबर ऊधम सिंह नगर जनपद से है जहां रुद्रपुर नगर निगम को स्मार्ट सिटी बनाने के लिये कवायद शुरु होने वाली है।दरअसल महापौर विकास शर्मा ने कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश के इंदौर व भोपाल का दौरा किया था।वहां उन्होंने कूड़ा निस्तारण,साफ-सफाई के अलावा यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने की इंदौर प्रशासन की तैयारियों को बारीकी से जाना और समझा था।जिला मुख्यालय रुद्रपुर के लिये सिर दर्द
साबित हो रहे ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिये अब पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर नगर निगम ने भी गंभीर प्रयास शुरु कर दिये हैं।बुधवार को महापौर विकास शर्मा एसएसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने एसएसपी मणिकांत मिश्रा से मुलाकात कर रुद्रपुर महानगर को जाम से मुक्त करने पर चर्चा की।उन्होंने सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया।महापौर विकास शर्मा ने बताया कि इंदौर की तर्ज पर रुद्रपुर में भी स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम को लागू किया जायेगा।इसके लिये रुद्रपुर निगम क्षेत्र में एआई तकनीक से लैस अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की बात भी उन्होंने कही।महापौर विकास शर्मा ने दावा किया है कि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये एआई तकनीक आधारित एनपीआर कैमरे लगाने वाला रुद्रपुर पूरे उत्तराखंड राज्य का पहला शहर होगा।

Lalit Kumar Sharma


Spread the love

You may have missed

error: Content is protected !!