August 30, 2025

बड़ी खबर…बांग्ला मानुष के आहत मन पर मरहम लगाने की मुहिम शुरु,बहुगुणा ने मांगी माफी तो शिव ने तराई को बसाने में बंगालियों की भूमिका को अहम बताया,

Spread the love

रुद्रपुर।उत्तराखंड के विधानसभा सदन में भाजपा के वरिष्ठ विधायक मुन्ना चौहान द्वारा बंगाली समुदाय को लेकर दिये गये बयान के बाद अब मान मनौव्वल का दौर शुरु हो गया है।बुधवार को काबीना मंत्री सौरभ बहुगुणा रुद्रपुर स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में पार्टी के सदस्यता अभियान की अलख जगाने को पहुंचे थे।बहुगुणा ने प्रेस वार्ता के दौरान मुन्ना चौहान के बयान पर दुख जताते हुए बिना लाग लपेट के प्रदेश भर के बंगाली समाज से माफी मांगी तो वहीं रुद्रपुर से पार्टी के विधायक शिव अरोरा ने वरिष्ठ भाजपा विधायक मुन्ना चौहान के बयान को उनका निजी बयान करार दिया है।बुधवार को विधायक अरोरा ने अपने कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि तराई को बसाने में बंगाली समुदाय की महत्वपूर्ण भूमिका को नकारा नहीं जा सकता है।विधायक के मुताबिक भारत विभाजन के बाद से ही बंगाली समाज के लोगों ने ऊधम सिंह नगर में अपनी लगन और मेहनत के दम पर लगातार विकास की गाथा लिखने का काम किया है।सदन में विधायक मुन्ना के बयान पर बंगाली समाज के आहत मन को सहलाते हुए विधायक शिव ने बंगाली अस्मिता के साथ डटकर खड़े होने की बात कही है।अरोरा ने ऊधम सिंह नगर के हजारों बंगाली परिवारों की भावनाओं को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक पहुँचाने का भी भरोसा जताया है।

Lalit Kumar Sharma


Spread the love
error: Content is protected !!