August 30, 2025

उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा ने निकाला विशाल कैंडल मार्च, 1947 की विभाजन विभीषिका के शिकार दिवंगत को दी श्रद्धांजलि..

Spread the love

ललित शर्मा

9837510471

रुद्रपुर।उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा के बैनर तले रुद्रपुर में एक विशाल कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें वर्ष 1947 के भारत विभाजन की विभीषिका में अपने प्राण गंवाने वाले दिवंगत को श्रद्धांजलि दी गयी। मंगलवार की देर शाम महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ के आह्वान पर सैकड़ों क्षेत्रवासी भगत सिंह चौक पर इकट्ठा हुए।चुघ की अगुवाई में भगत सिंह चौक से शुरु हुए कैंडल मार्च का गांधी पार्क के पास रणजीत सिंह स्मृति स्थल पर समापन हुआ।अपने सम्बोधन में भारत भूषण चुघ ने कहा कि 1947 में लाखों की तादात में बुजुर्गों ने विभाजन की विभीषिका को सहन किया था। कहा कि जिस प्रकार से देश के बंटवारे के बाद उन पर घोर अत्याचार हुए उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।चुघ ने कहा कि विभाजन की त्रासदी में लाखों बुजुर्गों ने अपनी कुर्बानी दी थी।देश के बंटवारे का दंश आज भी उन बुजुर्गों की आंखों में ताजा है जो वर्तमान में जीवित हैं।कहा कि आज की युवा पीढ़ी को ऐसे बुजुर्गों से प्रेरणा लेनी चाहिये कि उन्होंने किस प्रकार से अपने प्राणों की बलि देकर भी अपने-अपने परिवार को बचाया था।चुघ ने कहा कि वास्तव में ऐसे शहीद बुजुर्ग युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं और युवाओं को अपने देश के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनकर एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण में अपना सहयोग देना चाहिये।कैंडल मार्च में सुरेंद्र सिंह,रौनक ग्रोवर,माधव खुराना,पुलकित अरोरा,अमित जल्होत्रा,रोहित कालड़ा,जसवीर बठला,अरुण चुघ,अरुण बठला,नीतीश धीर,हरजीत सिंह,राजेश कुमार,सनी पाहवा,सनी चुघ,शिवकुमार, सत्येंद्र,सरजू ,सनी पासवान,राज कोली,अमित गौड़,प्रीति धीर,सचिन तनेजा,शिवम नरूला,गिरीश,वंश गुलाटी,गौरव कपूर,अजीत हुड़िया,निशांत ढल्ला,अजय चड्ढा,चिराग छाबड़ा,दिलजीत सिंह,जगजीत सिंह,गोल्डी,दीपक खेड़ा,मनीष चुघ,संजीव गुप्ता,विकास बंसल,मनोज गुप्ता,विपिन अरोरा,चिराग आहूजा,सुरेंद्र गुप्ता,कपिल कालरा,कपिल सचदेवा,सनी अदलखा,अक्षय गाबा,रूबल नारंग समेत अनेक क्षेत्रवासी मौजूद थे।

Lalit Kumar Sharma


Spread the love
error: Content is protected !!