August 30, 2025

बड़ी खबर.. व्यापार मंडल जिला महामंत्री हंसपाल पर प्रशासन को गुमराह करने के आरोप,निवर्तमान नगर महामंत्री ने एसएसपी को सौंपी तहरीर

Spread the love

बड़ी खबर..

व्यापार मंडल जिला महामंत्री हंसपाल पर प्रशासन को गुमराह करने के आरोप

निवर्तमान नगर महामंत्री ने एसएसपी को सौंपी तहरीर

 

रुद्रपुर।जिले में खासी सुर्खियां बटोर रहे किच्छा व्यापार मंडल चुनाव को लेकर नया मोड़ सामने आ गया है। एक तरफ जहां पूर्व विधायक राजेश शुक्ला और वर्तमान विधायक तिलक राज बेहड़ किच्छा में समर्थकों के साथ धरने पर बैठे हैं तो वहीं किच्छा व्यापार मंडल के निवर्तमान नगर महामंत्री विजय अरोरा ने जिला महामंत्री निर्मल हंसपाल पर प्रशासन को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपा है।अरोरा द्वारा बृहस्पतिवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी को सौंपे गये शिकायती पत्र के मुताबिक किच्छा व्यापार मंडल चुनाव में विवाद की स्थिति पैदा होने पर उन्होंने विगत एक जुलाई को किच्छा के उप जिलाधिकारी से लिखित शिकायत की थी कि व्यापार मंडल चुनाव के लिये गठित चुनाव कमेटी असंवैधानिक है और फर्जी तरीके से मतदाता सूची बनाकर व्यापार मंडल चुनाव कराने के प्रयास किये जा रहे हैं।अरोरा के मुताबिक उनकी लिखित शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसडीएम किच्छा ने जब चुनाव कमेटी से जरूरी कागजात मांगे तो व्यापार मंडल के जिला महामंत्री निर्मल हंसपाल ने एसडीएम को एक अपंजीकृत दस्तावेज सौंपा जिसे हंसपाल ने व्यापार मंडल का बाइलॉज बताया।शिकायतकर्ता अरोरा ने एसएसपी को अवगत कराया कि एसडीएम किच्छा ने व्यापार मंडल जिला महामंत्री निर्मल हंसपाल द्वारा सौंपे गये दस्तावेज की सत्यता परखने के लिये हल्द्वानी स्थित उपनिबंधक सोसाइटी चिट्स को भेजा तो उपनिबंधक सोसाइटी ने 20 जुलाई को एसडीएम को भेजी अपनी जांच रिपोर्ट में निर्मल हंसपाल के कथित बाइलॉज को अपंजीकृत बताया।निवर्तमान नगर महामंत्री विजय अरोरा ने जिला महामंत्री निर्मल हंसपाल पर झूठे,तथ्यहीन और भ्रामक दस्तावेज प्रस्तुत कर प्रशासन को गुमराह करने और अपने पद एवं दायित्व का दुरूपयोग करके फर्जी चुनाव कराने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है,वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि मामले की गहनता से पड़ताल की जायेगी और पुलिस प्रशासन फिलहाल किच्छा की कानून व्यवस्था पर पैनी निगाह रखे हुए है।

Lalit Kumar Sharma


Spread the love
error: Content is protected !!