बड़ी खबर…रुद्रपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिये महापौर शर्मा ने बनाया रोडमैप,पांच दिवसीय दौरे के बाद मध्यप्रदेश से लौटने पर मीडिया से रूबरू,




रुद्रपुर।खबर रुद्रपुर से है जहां महापौर विकास शर्मा ने शहर को इंदौर की तरह विकसित करने का दावा किया है।दरअसल विगत 19 अगस्त को रुद्रपुर नगर निगम समेत उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों से एक 18 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पांच दिवसीय एक्सपोजर विजिट के लिये मध्यप्रदेश गया था।वहां इंदौर और भोपाल में साफ-सफाई और कूड़ा करकट के निस्तारण और शहरों में हरियाली बढ़ाने सम्बंधी हाइटेक व्यवस्थाओं का गहराई से अध्ययन किया गया।इंदौर और भोपाल से लौटने के बाद रविवार को महापौर विकास शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान अपने अनुभव साझा किये।शर्मा के मुताबिक रुद्रपुर नगर निगम क्षेत्र को भी इंदौर और भोपाल की तरह स्मार्ट सिटी बनाने के लिये वे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आशीर्वाद और सहयोग से भरपूर प्रयास करेंगे।महापौर शर्मा ने बताया कि इंदौर में कचरा निस्तारण की आधुनिक व्यवस्था पूरे देश के लिये मॉडल की तरह है।उन्होंने रुद्रपुर में कूड़ा निस्तारण के लिये ट्रिपल आर यानि रिडयूस,रीयूज और रिसाइकिल की तर्ज पर व्यवस्था कायम रखने का दावा किया।
