मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधा मिलें:पीएमएस डा० सिन्हा,जिला अस्पताल में सामंजस्य को लेकर बैठक,तीमारदारों की सहूलियत पर भी जोर




रुद्रपुर।जिला अस्पताल में आने वाले रोगियों को और भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें मिल सकेंगी।बृहस्पतिवार को प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा० आर के सिन्हा ने जिला अस्पताल में तैनात सभी प्रमुख विभागों से जुड़े चिकित्सकों के साथ एक बैठक में भाग लिया।डा० सिन्हा ने निर्देश दिये कि जिला अस्पताल में रोगियों को उच्च स्तर की स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिये सभी चिकित्सक बेहतर तालमेल के साथ काम करें।डा० सिन्हा ने कहा कि खास तौर से इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों के इलाज में यथासंभव परस्पर सामंजस्य कायम किया जाय।उन्होंने रोगियों के इलाज के समय उनके तीमारदारों के साथ सही बर्ताव करने की बात भी कही।जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता एवं फिजीशियन डा० एम.के. तिवारी ने कहा कि बदलते मौसम में बैक्टिरिया जनित बीमारियां बढ़ने की संभावनाओं के मद्देनज़र मरीजों के साथ ही तीमारदारों को भी जागरूक किया जाना चाहिये।वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा० संजीव गोस्वामी ने बाल रोग वार्ड में नवजात के लिये उपलब्ध संसाधनों के तहत उचित उपचार की बात कही।इस दौरान वरिष्ठ परामर्शदाता डा० वी. के. पुनेरा,लैब इंचार्ज डा० ए एम शर्मा,अस्थि रोग विशेषज्ञ डा० डी. के. त्रिपाठी,डा० नागेंद्र चौधरी,सर्जन डा० गगनदीप मिश्रा,स्त्री रोग विशेषज्ञा डा० माथुर,डा० नम्रता त्रिपाठी,डा० सतवंत कौर,सर्जन डा० निशांत पांडेय,डा० आशीष गंगवार समेत अनेक चिकित्साकर्मी उपस्थित थे।
