August 30, 2025

बड़ी खबर… विधायक शिव अरोरा ने विधानसभा में कांग्रेस की बखिया उधेड़ी ! प्रदेश में अवैध मदरसों समेत कई मुद्दों पर विपक्ष की चुप्पी पर उठाये सवाल,

Spread the love

ललित शर्मा

9837510471

रुद्रपुर। गैरसैण में चल रहे विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष ने लॉ एंड ऑर्डर का मुद्दा उठाते हुए प्रदेश में आपराधिक वारदातों के बढ़ने की बात कहते हुए राज्य सरकार को घेरने का प्रयास किया। रुद्रपुर से भाजपा विधायक शिव अरोरा ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस हमेशा से दोहरा रवैया अपनाती रही है।उन्होंने ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर से चंद किलोमीटर दूर मलसी गांव में सप्ताह भर पहले मदरसे में एक मौलवी द्वारा बच्चियों को पोर्न वीडियो दिखाकर अपने कमरे मे यौन उत्पीड़न की घटना का जिक्र किया।विधायक के मुताबिक उक्त मामले में पुलिस की पूछताछ में पीड़िता द्वारा बताया गया कि उसके मदरसे में जाने के दो से तीन दिन के बाद से ही मौलवी द्वारा उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू हो गयी थीं। बताया कि मौलवी द्वारा बच्ची से अश्लील हरकत का पता चलते ही उसे गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया।विधायक अरोरा ने प्रदेश में अवैध मदरसों के संचालन और उनमें से कई में बच्चियों से यौन उत्पीड़न के मुद्दे पर चुप्पी साधने के लिये कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को जमकर लताड़ा।उन्होंने मलसी गांव की घटना को मानवता के लिये शर्मसार करार दिया।कहा कि उत्तराखंड देश दुनिया में देवभूमि के रूप में विख्यात है ऐसे में इस प्रकार की घटिया करतूत हमारे राज्य की छवि को धूमिल करने का कार्य कर रही है।अरोरा ने उत्तराखंड में जनसंख्या असंतुलन और अवैध मजारों के नाम पर जमीन कब्जाने करने की सुनियोजित साजिश का भी अंदेशा जताया।उन्होंने सवाल उठाया कि विपक्ष का ऐसे अमानवीय मुद्दे पर मौन होना और एक भी शब्द मौलवी के खिलाफ बोलने की हिम्मत ना जुटाना क्या दर्शाता है? आखिर इन निर्लज्ज मौलवियों के पीछे कौन है ? विधायक शिव अरोरा जब विधानसभा में अवैध मदरसे और यौन उत्पीड़न के आरोपी मौलवी के खिलाफ कांग्रेस की चुप्पी पर सवालिया निशान लगा रहे थे तब सदन में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता बगलें झांकते नजर आ रहे थे।

Lalit Kumar Sharma


Spread the love
error: Content is protected !!